जयपुर: प्रदेश में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. लेकिन चुनाव के लिए प्रदेश सरकार यानी सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को भी काफी मशक्कत करना पड़ रही है. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. लेकिन रविवार सुबह तक प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची का दौर जारी रहा.
हालांकि पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का दावा है कि प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कामकाज के चलते कांग्रेस नगर निगमों के चुनाव जरूर जीतेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए. गोविंद डोटासरा ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन आम राय से किया जाएगा. फिर चाहे पूर्व विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता ही क्यों ना हो. उनकी भी राय इसमें महत्वपूर्ण रहेगी.
डोटासरा ने कहा कि इस संबंध में एआईसीसी ने 5 सदस्य कमेटी बनाई है. जिसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन चल रहा है और इस मंथन से जरूर कुछ अच्छा निर्णय निकलेगा. सोमवार दोपहर 3 बजे तक नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन किया जा सकता है.
पढ़ें: आपसी खींचतान में अटकी बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए क्या चल रहा है...
पीसीसी चीफ कहते हैं कि हर हाल में सोमवार दोपहर 3 बजे से पहले कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी. मतलब साफ है प्रत्याशियों के चयन में माथापच्ची ज्यादा है और इसी माथापच्ची के बीच मंथन के जरिए जरूर अच्छे प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.