जयपुर. प्रदेश की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी खुश हैं और वे इस जीत का श्रेय पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं. डोटासरा के अनुसार इस उपचुनाव में कांग्रेस संगठन और सत्ता ने मिलकर मेहनत की और उसके सकारात्मक परिणाम भी आए.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह जीत प्रदेश कांग्रेस सरकार को और ताकत देगी, जिससे बचे हुए ढाई साल में जनता की सेवा और विकास के कार्य में और तेजी से काम करेंगे. गोविंद डोटासरा ने एक बयान जारी कर सुजानगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल और सहाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी को भी जीत की शुभकामनाएं दी.
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल के बाद तीन उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के वोट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी सरकार के सुशासन और जनता में कांग्रेस पार्टी की लोकप्रियता का परिचायक है. जनता ने पार्टी और सरकार पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसे हम कभी कमजोर नहीं पड़ने देंगे.