जयपुर. गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार यह काला कानून अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई है. इसलिए देश का अन्नदाता आज सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हो रहा है.
-
.@DrSatishPoonia जी और गुलाबचंद कटारिया जी, आपकी पार्टी के CM के बयान पर आपकी चुप्पी यह साबित करती है कि किसानों के लिए #एक_देश_एक_बाजार के आपके दावे खोखले थे,आपने अन्नदाता के साथ धोखा किया है।कृपया चुप्पी तोड़कर अपना पक्ष रखें नहीं तो प्रदेश के किसानों को जवाब देना मुश्किल होगा pic.twitter.com/beDjw5jxLu
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@DrSatishPoonia जी और गुलाबचंद कटारिया जी, आपकी पार्टी के CM के बयान पर आपकी चुप्पी यह साबित करती है कि किसानों के लिए #एक_देश_एक_बाजार के आपके दावे खोखले थे,आपने अन्नदाता के साथ धोखा किया है।कृपया चुप्पी तोड़कर अपना पक्ष रखें नहीं तो प्रदेश के किसानों को जवाब देना मुश्किल होगा pic.twitter.com/beDjw5jxLu
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 29, 2020.@DrSatishPoonia जी और गुलाबचंद कटारिया जी, आपकी पार्टी के CM के बयान पर आपकी चुप्पी यह साबित करती है कि किसानों के लिए #एक_देश_एक_बाजार के आपके दावे खोखले थे,आपने अन्नदाता के साथ धोखा किया है।कृपया चुप्पी तोड़कर अपना पक्ष रखें नहीं तो प्रदेश के किसानों को जवाब देना मुश्किल होगा pic.twitter.com/beDjw5jxLu
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 29, 2020
डोटासरा ने ट्वीट के जरिए कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और वहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट किया. खट्टर ने ट्वीट में कहा कि हरियाणा की अनाज मंडियों में बाजरा 2,150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है. जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में 1,300 रुपए के भाव से बाजरा बिक रहा है. इसलिए राजस्थान से बाजरा लाकर हरियाणा में बेचने की शिकायतें मिल रही हैं. वहां का बाजरा यहां नहीं बिकने दिया जाएगा. खट्टर के इसी ट्वीट को आधार बनाकर गोविंद सिंह डोटासरा ने यह ट्वीट किया.
-
नए कृषि कानूनों के तहत #एक_देश_एक_बाजार के झूठ का पर्दाफाश खुद भाजपा के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम शुरू से यह कह रहे हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार यह काला कानून अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए लाई है, इसीलिए देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है,आंदोलन करने पर मज़बूर है https://t.co/mHar4MnSqw
">नए कृषि कानूनों के तहत #एक_देश_एक_बाजार के झूठ का पर्दाफाश खुद भाजपा के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 29, 2020
हम शुरू से यह कह रहे हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार यह काला कानून अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए लाई है, इसीलिए देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है,आंदोलन करने पर मज़बूर है https://t.co/mHar4MnSqwनए कृषि कानूनों के तहत #एक_देश_एक_बाजार के झूठ का पर्दाफाश खुद भाजपा के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 29, 2020
हम शुरू से यह कह रहे हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार यह काला कानून अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए लाई है, इसीलिए देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है,आंदोलन करने पर मज़बूर है https://t.co/mHar4MnSqw
यह भी पढ़ें: सरकार सत्ता के नशे में चूर, करोड़ों किसानों की नहीं सुन रही : कांग्रेस
मनोहर लाल खट्टर के ट्वीट को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर आपकी चुप्पी यह साबित करती है कि किसानों के लिए 'एक देश एक बाजार' के आपके दावे खोखले थे. आपने अन्नदाता के साथ धोखा किया है. कृपया चुप्पी तोड़कर अपने पक्ष रखें, नहीं तो प्रदेश के किसानों को जवाब देना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: गहलोत के मोदी के नाम लिखी गई चिट्ठी पर पूनिया का तंज, कहा- PM को ज्ञान देने की बजाय किसानों की सुध लें
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन कृषि कानूनों बनाए हैं, जिनका देश भर की किसान विरोध कर रहे हैं. राजस्थान में भी प्रदेश की गहलोत सरकार ने इन कानूनों को लेकर विरोध जताया और इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.