जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को कृषि शिक्षा पर आयोजित वेबिनार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित इस सेमिनार में कृषि प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए रणनीति और कोविड-19 के बदलते परिदृश्य के तहत विषय पर कृषि विशेषज्ञों की ओर से व्याख्यान दिया जाएगा.
![Webinar on agricultural education, Inauguration of Integrated Farming System](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-05-rajypalnews-photonews-7201261_25062020171506_2506f_02343_44.jpg)
दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर 12 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से प्रकाशित कृषि मार्गदर्शिका 2020-21 को किसानों के लिए जारी किया जाएगा. राज्यपाल विश्वविद्यालय की संभावित कृषि प्रणाली इकाई का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर ने एक हेक्टेयर भूमि पर खेती प्रणाली की इकाई तैयार की है.
पढ़ें- चूरू में 70 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आई रेतीली आंधी, आसमान में छाया धूल का गुब्बार
इसमें 0.25 हेक्टेयर में अनार के पौधे, 0.25 हेक्टेयर में सब्जियां, 0.50 हेक्टेयर में बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन और अजोला उत्पादन किया गया है. गाय पालन में साहिवाल और राठी देशी नस्ल सहित 7 गोवंश है. कृषि मार्गदर्शिका 2020-21 में विश्वविद्यालय की ओर से विकसित की गई विभिन्न किस्में महावार कृषि गतिविधियां संकलित की गई है.
विश्वविद्यालयों के संविधान पार्क में बनेगा संविधान स्तंभ...
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 27 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से संवाद किया. इस संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने आह्वान किया कि सभी विश्वविद्यालय इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करें, ताकि सभी विश्वविद्यालयों को एक इंटीग्रेटेड पोर्टल से जोड़ा जा सके.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के संविधान पार्क में संविधान स्तंभ बनाया जाएगा. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को आने वाले दिनों में एक डैशबोर्ड पर ले जाने का लक्ष्य है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में कुलपतियों को निर्देश दिए हैं.