जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कहर के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. वहीं लॉकडाउन के बीच बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के 10 वर्ष पूर्ण होने पर समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समारोह को राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने ऑनलाइन ही संबोधित किया. राज्यपाल ने स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय का 10 वर्ष की उपलब्धियों और कमियों के आत्मचिंतन का समय है. जिससे आगामी दशक में इस से भी बेहतर कार्य परिणामों के साथ आगे बढ़ा जा सके. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय ने हाल ही में जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग में राज्य के राजकीय विश्वविद्यालय की कैटेगरी में प्रथम स्थान बनाया है.
ये पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने की ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट‘ वितरण कार्यक्रम की शुरूआत
मिश्र ने कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय ने राज्य में एक उच्च कोटि के संस्थान के रूप में पशु चिकित्सा, शिक्षा अनुसंधान और प्रसार शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञ और विशिष्ट सेवाएं प्रदान किए है. साथ ही 19 जिलों में पहुंच बनाने जैसा सराहनीय कार्य किया है. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों से टीम भावना से काम कर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया.