जयपुर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के आईडीएच सेंटर पर कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में मास्क का उपयोग और 2 गज की दूरी रखकर संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति वैक्सीनेशन के दायरे में आते हैं, उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए. देश में वैक्सीन की कमी बिल्कुल नहीं है.
कलराज मिश्र ने इससे पहले राजभवन में 1 मार्च को वैक्सीन लगवाई थी और 44 दिन बाद गुरुवार को फिर दूसरी डोज लगवाने सवाई मानसिंह अस्पताल के आईडीएच सेंटर पहुंचे, जहां उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो ऐसे में सरकार की ओर से जो गाइडलाइन तय की गई है आमजन उसकी पालना करें.
राज्यपाल ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि देश में वैक्सीन की नहीं है, ऐसे में जो वैक्सीनेशन के दायरे में आ रहे हैं वे लोग वैक्सीन लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें. मिश्र ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जनभागीदारी को लेकर सीएम अशोक गहलोत लगातार चर्चा कर रहे हैं. उसी तरह उन्होंने भी प्रदेश के सभी एमएलए और सांसद से चर्चा की है और कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जन भागीदारी बढ़ाने की अपील की है.