ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना वायरस को लेकर ली समीक्षा बैठक

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक ली, जिसमें मिश्र ने कहा कि आम लोगों को बीमारी को लेकर जागरूक किया जाना चाहिए.

जयपुर न्यूज, jaipur news
राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:11 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपाय को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की. इस बैठक में मुख्य सचिव डी बी गुप्ता चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह, मेडिकल शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. जहां कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता को लेकर चर्चा की गई.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक
इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करना पड़ेगा. आम लोगों को यह बताना पड़ेगा कि किस तरह से वायरस फैलता है और कैसे इससे बचाव किया जा सके.

राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार और मेडिकल विभाग की टीम को निर्देश दिए और कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रभावी व्यवस्था की गई है लेकिन, इस व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग भी की जानी चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्कूलों, अस्पतालों और विश्वविद्यालय में भी कोरोना वायरस के बचाव के उपाय को लेकर जागरूक कार्यक्रम शुरू किए जाए. क्योंकि, जागरूकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है.

पढ़ें- बाड़मेर के लाखेटा मेला में उमड़ा जनसैलाब, 'गेर नृत्य' रहा आकर्षण का केंद्र

बैठक के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वायरस के बचाव और इलाज को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी भी ली. ऐसे में सीएस डीपी गुप्ता ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट और राज्य के हर जिले में संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों के साथ मिलकर रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित की गई है.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपाय को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की. इस बैठक में मुख्य सचिव डी बी गुप्ता चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह, मेडिकल शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. जहां कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता को लेकर चर्चा की गई.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक
इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करना पड़ेगा. आम लोगों को यह बताना पड़ेगा कि किस तरह से वायरस फैलता है और कैसे इससे बचाव किया जा सके.

राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार और मेडिकल विभाग की टीम को निर्देश दिए और कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रभावी व्यवस्था की गई है लेकिन, इस व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग भी की जानी चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्कूलों, अस्पतालों और विश्वविद्यालय में भी कोरोना वायरस के बचाव के उपाय को लेकर जागरूक कार्यक्रम शुरू किए जाए. क्योंकि, जागरूकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है.

पढ़ें- बाड़मेर के लाखेटा मेला में उमड़ा जनसैलाब, 'गेर नृत्य' रहा आकर्षण का केंद्र

बैठक के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वायरस के बचाव और इलाज को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी भी ली. ऐसे में सीएस डीपी गुप्ता ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट और राज्य के हर जिले में संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों के साथ मिलकर रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.