जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से वहां कोविड के हालात की जानकारी ली. मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन भी किए.
राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. जहां उनकी जिला कलेक्टर कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने उनकी अगवानी की. राज्यपाल मिश्र ने जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त सहित प्रशासनिक अधिकारियों से स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर वहां कोविड-19 संक्रमण की स्थिति, उससे निपटने के लिए किए गए उपायों और टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी ली. वहां उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की पालना और टीकाकरण बहुत जरूरी है. तभी कोरोना को हम हरा पाएंगे.
यह भी पढ़ें. सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ
मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की
राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार शाम को मिर्जापुर जिले के विंध्याचल जाकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश और प्रदेश वासियों की सुख, समृद्धि के लिए कामना की.
डॉ. अशोक पनगड़िया के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक
प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. अशोक पनगड़िया के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.