ETV Bharat / city

जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए सभी मिल कर करें कार्य : राज्यपाल

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:59 PM IST

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कहना है (Governor Kalraj Mishra on tribal community) कि राज्यपाल के तौर पर जनजातीय कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा में लाने और इनके समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए सभी को मिल कर कार्य करना होगा.

Governor Kalraj Mishra on tribal community
जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए सभी मिल कर करें कार्य: राज्यपाल

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि जनजातीय समुदाय की नैसर्गिक प्रतिभाओं को विकास के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराए जाने (Governor Kalraj Mishra on tribal community) चाहिए. उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा में लाने और इनके समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए सभी को मिल कर कार्य करना होगा.

राज्यपाल मिश्र बांसवाड़ा में आयोजित स्काउट-गाइड राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में रविवार को यहां राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के तौर पर जनजातीय कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. जनजातीय समुदाय ने आजादी के आंदोलन में जो भूमिका निभाई, उसे कभी कोई भुला नहीं सकता. जनजातीय समुदाय भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ा हुआ है. इसे देखते हुए कला, संस्कृति और शिल्प वैभव से जुड़े जनजातीय समुदाय के कार्यों और परम्पराओं का व्यापक स्तर पर संरक्षण जरूरी है.

पढ़ें: राजभवन में 'जनजातीय परिवर्तन एकक' का गठन, राज्यपाल बोले- जनजातीय क्षेत्र में विकास के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो

उन्होंने कहा कि राजभवन द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की निरंतर मॉनिटरिंग की जाती है. राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समुदाय के उत्थान और उनके सर्वांगीण विकास की सामूहिक सोच के साथ देश में 15 नवम्बर, 2021 को ‘जनजाति गौरव दिवस’ घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि जनजातियों के सशक्तिकरण के लिए देशभर में की जा रही पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं परन्तु अभी इस दिशा में और अधिक प्रयास करने की जरूरत है.

पढ़ें: Governor in Barmer: दो दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, थार महोत्सव और राजस्थान दिवस समारोह में किया शिरकत

राज्यपाल ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की सोच के साथ भारत स्काउट और गाइड संगठन ने विश्व भर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन से जुड़े छात्र-छात्राएं धर्म, जाति, संप्रदाय, रूप-रंग और लिंग भेद से ऊपर उठकर मानव मात्र की सेवा को ही अपना परम ध्येय मानकर कार्य करते हैं. उन्होंने विभिन्न जनजातीय अंचलों से आए स्काउट-गाइड्स का राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव आयोजित करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन को बधाई दी.

पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की, शिक्षा को लेकर की चर्चा

राज्यपाल ने 4 से 10 जनवरी 2023 तक पाली जिले के रोहट कस्बे में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के और सार्क देशों के स्काउट्स व गाइड्स के साथ जनजातीय क्षेत्रों के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को भी सहभागिता करने का अवसर मिलना चाहिए. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन के राज्य मुख्यायुक्त और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अपने सम्बोधन में संगठन की गतिविधियों, कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए स्काउट-गाइड ने सांस्कृतिक, लोक नृत्य, बैण्ड वादन और पिरामिड की अद्भुत प्रस्तुतियां दी.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि जनजातीय समुदाय की नैसर्गिक प्रतिभाओं को विकास के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराए जाने (Governor Kalraj Mishra on tribal community) चाहिए. उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा में लाने और इनके समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए सभी को मिल कर कार्य करना होगा.

राज्यपाल मिश्र बांसवाड़ा में आयोजित स्काउट-गाइड राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में रविवार को यहां राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के तौर पर जनजातीय कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. जनजातीय समुदाय ने आजादी के आंदोलन में जो भूमिका निभाई, उसे कभी कोई भुला नहीं सकता. जनजातीय समुदाय भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ा हुआ है. इसे देखते हुए कला, संस्कृति और शिल्प वैभव से जुड़े जनजातीय समुदाय के कार्यों और परम्पराओं का व्यापक स्तर पर संरक्षण जरूरी है.

पढ़ें: राजभवन में 'जनजातीय परिवर्तन एकक' का गठन, राज्यपाल बोले- जनजातीय क्षेत्र में विकास के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो

उन्होंने कहा कि राजभवन द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की निरंतर मॉनिटरिंग की जाती है. राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समुदाय के उत्थान और उनके सर्वांगीण विकास की सामूहिक सोच के साथ देश में 15 नवम्बर, 2021 को ‘जनजाति गौरव दिवस’ घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि जनजातियों के सशक्तिकरण के लिए देशभर में की जा रही पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं परन्तु अभी इस दिशा में और अधिक प्रयास करने की जरूरत है.

पढ़ें: Governor in Barmer: दो दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, थार महोत्सव और राजस्थान दिवस समारोह में किया शिरकत

राज्यपाल ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की सोच के साथ भारत स्काउट और गाइड संगठन ने विश्व भर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन से जुड़े छात्र-छात्राएं धर्म, जाति, संप्रदाय, रूप-रंग और लिंग भेद से ऊपर उठकर मानव मात्र की सेवा को ही अपना परम ध्येय मानकर कार्य करते हैं. उन्होंने विभिन्न जनजातीय अंचलों से आए स्काउट-गाइड्स का राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव आयोजित करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन को बधाई दी.

पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की, शिक्षा को लेकर की चर्चा

राज्यपाल ने 4 से 10 जनवरी 2023 तक पाली जिले के रोहट कस्बे में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के और सार्क देशों के स्काउट्स व गाइड्स के साथ जनजातीय क्षेत्रों के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को भी सहभागिता करने का अवसर मिलना चाहिए. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन के राज्य मुख्यायुक्त और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अपने सम्बोधन में संगठन की गतिविधियों, कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए स्काउट-गाइड ने सांस्कृतिक, लोक नृत्य, बैण्ड वादन और पिरामिड की अद्भुत प्रस्तुतियां दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.