जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात (Kalraj Mishra met Education Minister Dharmendra Pradhan) की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में विश्वविद्यालयी शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण वृद्धि, नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और युवाओं को शिक्षा के दौरान ही रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों से जोड़ने, कौशल विकास आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया राजस्थान के जनजातीय क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार मार्गदर्शन के लिए राजभवन स्तर पर विशेष निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने अनुसूचित क्षेत्रों में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी. राज्यपाल ने राजस्थान के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क स्थापित करने और युवाओं को संविधान के प्रति जागरुक करने के प्रयासों के अंतर्गत राजभवन की पहल के बारे में बताया. मुलाकात के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राजस्थान में सुदूर स्थानों पर उच्च शिक्षा प्रसार से जुड़ी चुनौतियों, नई शिक्षा नीति के व्यावहारिक क्रियान्वयन और शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार संबंधित विभिन्न मसलों पर भी चर्चा की.