ETV Bharat / city

स्थानीय ज्ञान-विज्ञान को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाएं विश्वविद्यालय: राज्यपाल मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में वर्चुअल मोड से शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापक सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर आधारित आधारित शिक्षा से ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय ज्ञान को भी विश्वविद्यालय नई पीढ़ी तक पहुंचाएं.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शामिल, Governor included in convocation
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शामिल
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:47 PM IST

जयपुर. राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन से मुख्य अतिथि के तौर पर वर्चुअल रूप से संबोधित किया.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शामिल

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ सूचनाएं और जानकारी प्रदान करना नहीं है, बल्कि व्यक्ति में विवेक का विकास करना है. उन्होंने कहा कि व्यापक सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर आधारित शिक्षा से ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संभव है.

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान की संस्कृति उस स्थान को जीवन्त रखते हुए भविष्य की नवीन राहों का निर्माण करती है. इसलिए उस क्षेत्र से जुड़े स्थानीय ज्ञान-विज्ञान को वर्तमान संदर्भों के अनुरूप नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालयों को प्रयास करना चाहिए. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि अलवर जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत काफी संपन्न रही है. जिसे आगे बढ़ाते हुए मत्स्य विश्वविद्यालय को राजऋषि भर्तृहरि के शतक काव्यों और वाक्यपदीय ग्रंथों पर शोध की पहल करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पदक प्राप्त करने वालों में छात्रों से अधिक संख्या छात्राओं की रही. अकादमिक क्षेत्र में बेटियों को सफल होते देखना सुकून देता है क्योंकि एक बेटी यदि शिक्षित होती है तो दो परिवार पढ़-लिखकर आगे बढ़ते हैं. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि युवा संविधान की मूल भावनाओं को समझें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं, इसके लिए उन्होंने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क की स्थापना की पहल की है.

पढ़ेंः विधानसभा में फिर उठी बेरोजगार युवाओं को राहत देने की मांग, बलवान पूनिया और बलजीत यादव ने उठाए ये मुद्दें

उन्होंने कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शक मूलग्रंथ है. जिसके बारे में सभी को जागरूक होना ही चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यपाल मिश्र ने संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया. विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी यादव ने अपने स्वागत उद्बोधन में विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

जयपुर. राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन से मुख्य अतिथि के तौर पर वर्चुअल रूप से संबोधित किया.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शामिल

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ सूचनाएं और जानकारी प्रदान करना नहीं है, बल्कि व्यक्ति में विवेक का विकास करना है. उन्होंने कहा कि व्यापक सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर आधारित शिक्षा से ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संभव है.

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान की संस्कृति उस स्थान को जीवन्त रखते हुए भविष्य की नवीन राहों का निर्माण करती है. इसलिए उस क्षेत्र से जुड़े स्थानीय ज्ञान-विज्ञान को वर्तमान संदर्भों के अनुरूप नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालयों को प्रयास करना चाहिए. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि अलवर जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत काफी संपन्न रही है. जिसे आगे बढ़ाते हुए मत्स्य विश्वविद्यालय को राजऋषि भर्तृहरि के शतक काव्यों और वाक्यपदीय ग्रंथों पर शोध की पहल करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पदक प्राप्त करने वालों में छात्रों से अधिक संख्या छात्राओं की रही. अकादमिक क्षेत्र में बेटियों को सफल होते देखना सुकून देता है क्योंकि एक बेटी यदि शिक्षित होती है तो दो परिवार पढ़-लिखकर आगे बढ़ते हैं. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि युवा संविधान की मूल भावनाओं को समझें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं, इसके लिए उन्होंने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क की स्थापना की पहल की है.

पढ़ेंः विधानसभा में फिर उठी बेरोजगार युवाओं को राहत देने की मांग, बलवान पूनिया और बलजीत यादव ने उठाए ये मुद्दें

उन्होंने कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शक मूलग्रंथ है. जिसके बारे में सभी को जागरूक होना ही चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यपाल मिश्र ने संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया. विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी यादव ने अपने स्वागत उद्बोधन में विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.