जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार परिवार और समाज में आपसी प्रेम में सामाजिक सद्भाव को बढ़ाता है. महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने हैं. एकजुटता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है.
बहन, बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ के लिए सरकार कटिबद्ध
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और भारतीय संस्कृति में बेटियों के महत्व को दर्शाता है. कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र हमें सदैव बेटियों और बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी बहन बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ, प्रगति और समृद्धि के लिए वचनबद्ध है. गहलोत ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर ऐसा समाज बनाएं, जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी गरिमा बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करे.
पढ़ें: भरतपुरः रक्षाबंधन के दिन महिलाएं करेगी फ्री में बस यात्रा
पूनिया ने रक्षाबंधन पर स्वदेशी उत्पादों की बात कही
रक्षाबंधन के पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी.सतीश, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्र शेखर ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. पूनिया ने कहा कि इस दिन भाई बहनों को उपहार देते समय और बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने समय स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें, जिससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार न केवल भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व है बल्कि यह नारी की अस्मिता और विश्वास का भी प्रतीक है. यह पर्व हमें स्त्री के सम्मान के प्रति वचनबद्ध करता है.