जयपुर. राजस्थान कांग्रेस को सत्ता में एक साल पूरा होने जा रहा है और इस एक साल का जश्न कांग्रेस अपनी उपलब्धियों को गिना कर करने जा रही है. ऐसे में तकनीकी और संस्कृत शिक्षा को लेकर सरकार ने क्या कुछ किया, इसकी जानकारी खुद तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने दी.
मंत्री सुभाष गर्ग ने तकनीकी शिक्षा के नवाचारों के बारे में बताते हुए कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेडमिक करिकुलम को रीडिजाइन किया गया. साथ ही गुणवत्ता और रोजगार शिक्षा पर फोकस किया गया. जिससे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हुआ. इंजीनियरिंग के साथ साथ शॉर्ट टर्म कोर्सेज को शुरू किया गया था ताकि स्टूडेंट रोजगारमुखी बन सकें.
यह भी पढ़ें : सरकार 'राज', 1 साल : एक साल में शिक्षा और महकमे में हुए कई बदलाव और फैसले
मंत्री ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में सरकार का फोकस एंटरप्रेन्योरशिप, प्लेसमेंट और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर रहा है, जिस पर काम किया गया है और आगे भी काम किया जाएगा.
डीपीसी का काम भी जल्द होगा शुरू : गर्ग
संस्कृत शिक्षा को लेकर मंत्री ने कहा कि आगामी साल में नए संस्कृत स्कूल और कॉलेजों को खोला जाएगा, जिसका आदेश जल्द निकाला जाएगा. मंत्री ने कहा कि वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसके लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Exclusive: सरकार 'राज', 1 साल : राजस्थान सरकार सिलिकोसिस पीड़ितों को देगी 1500 रुपए पेंशन
संस्कृत शिक्षा में शिक्षकों की कमी पर मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. साथ ही 7वां वेतनमान लागू भी जल्द किया जाएगा. संस्कृत शिक्षा में लंबे समय से अटकी डीपीसी को लेकर मंत्री ने कहा कि डीपीसी के लिए आरपीएससी को पत्र भेजा जा चुका है. जल्द ही स्कूल और कॉलेज में डीपीसी की प्रक्रिया शुरू होगी.