ETV Bharat / city

सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और चौकसः CM गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर बैठक रखी. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. सीएम ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेशवासियों से भयभीत नहीं होने की अपील भी की है.

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:30 PM IST

Corona Virus in Rajasthan, Review meeting on corona virus, कोरोना वायरस समीक्षा बैठक,  राजस्थान में कोरोना वायरस
कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

जयपुर. सीएम गहलोत ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सजग और चौकस है. आमजन को इसको लेकर भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. इसकी रोकथाम में सरकार किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी.

कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इटली से आए विदेशी पर्यटकों के जिस समूह के दो सदस्यों के इस रोग से पीड़ित होने की बात सामने आई है. ये पर्यटक प्रदेश में जिन जिलों में गए हों, वहां के कलक्टरों को एडवाइजरी जारी की जाए. साथ ही जिन होटलों में ये ठहरें हो, उनके साथ सम्पर्क में आने वाले होटल स्टॉफ और अन्य लोगों की भी स्क्रीनिंग कराई जाए.

ये पढ़ेंः इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में इस रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो स्क्रीनिंग के साथ ही उसे सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि इस वायरस के लक्षण जिन व्यक्तियों में पाए जाएं उन्हें अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे व्यक्ति आमजन के सम्पर्क में न आने पाएं.

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि, वे जिला कलक्टरों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ निरंतर वीडियो कांफ्रेंस कर इस पर मॉनिटरिंग करें. साथ ही सभी जिला अस्पतालों में पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएं.

ये पढ़ेंः RUHS में कोरोना पीड़ित को शिफ्ट करने का विरोध, लोगों ने फैसले को बताया गैर-जिम्मेदाराना

सीएम गहलोत ने की अपील

सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि वे बिना भय अथवा चिंता के आवश्यक सावधानियों का पालन करें. भीड़भाड़ में जाने से बचें और लक्षण पाए जाने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लें.

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति राजाबाबू पवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, एनएचएम निदेशक नरेश ठकराल, स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

जयपुर. सीएम गहलोत ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सजग और चौकस है. आमजन को इसको लेकर भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. इसकी रोकथाम में सरकार किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी.

कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इटली से आए विदेशी पर्यटकों के जिस समूह के दो सदस्यों के इस रोग से पीड़ित होने की बात सामने आई है. ये पर्यटक प्रदेश में जिन जिलों में गए हों, वहां के कलक्टरों को एडवाइजरी जारी की जाए. साथ ही जिन होटलों में ये ठहरें हो, उनके साथ सम्पर्क में आने वाले होटल स्टॉफ और अन्य लोगों की भी स्क्रीनिंग कराई जाए.

ये पढ़ेंः इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में इस रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो स्क्रीनिंग के साथ ही उसे सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि इस वायरस के लक्षण जिन व्यक्तियों में पाए जाएं उन्हें अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे व्यक्ति आमजन के सम्पर्क में न आने पाएं.

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि, वे जिला कलक्टरों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ निरंतर वीडियो कांफ्रेंस कर इस पर मॉनिटरिंग करें. साथ ही सभी जिला अस्पतालों में पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएं.

ये पढ़ेंः RUHS में कोरोना पीड़ित को शिफ्ट करने का विरोध, लोगों ने फैसले को बताया गैर-जिम्मेदाराना

सीएम गहलोत ने की अपील

सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि वे बिना भय अथवा चिंता के आवश्यक सावधानियों का पालन करें. भीड़भाड़ में जाने से बचें और लक्षण पाए जाने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लें.

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति राजाबाबू पवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, एनएचएम निदेशक नरेश ठकराल, स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.