जयपुर. कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा थेरेपी काफी कारगर साबित हो रही है. अब राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी के लिए दरें तय कर दी हैं. इसके तहत अब निजी अस्पताल प्लाज्मा थेरेपी के 16,500 रुपए से ज्यादा नहीं वसूल कर पाएंगे.
इसके तहत प्लाजमा थेरेपी के लिए प्लाज्मा की जरूरत होने पर सरकारी मेडिकल कॉलेज की ओर से निजी अस्पतालों को प्लाज्मा प्रति बैग 200ml/16500 रुपए की दर से उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पहले भी राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज को लेकर दरें तय की थी. इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज को सबसे पहले प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति आईसीएमआर की ओर से दी गई थी. जिसके बाद करीब 200 से अधिक मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी अब तक उपलब्ध कराई जा चुकी है.
पढ़ेंः बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर आज से राजस्थान दौरे पर, ये है कार्यक्रम
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी. जिससे कोरोना के गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट को लेकर एक अलग से वार्ड भी तैयार किया गया है, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध हो सके. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अलावा प्रदेश के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी प्लाज्मा थेरेपी शुरू की जा चुकी है.