जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 पर पहुंच गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 1 आईएएस सहित 22 आरएएस अफसरों को कोरोना वायरस जिलों में लगाया है.
बता दें कि इन सभी अफसरों की सेवाएं आगामी आदेश तक संबंधित जिला कलेक्टर को सौंपी गई हैं. इससे पूर्व सरकार की ओर से बड़ी संख्या में अफसरों की ड्यूटी कोरोना प्रभावित 5 जिलों में लगाई जा चुकी है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जयपुर कलेक्टर को सबसे ज्यादा 14 RAS अधिकारी इस संकट की घड़ी में उपलब्ध कराए गए हैं.
RAS अधिकारी अवधेश सिंह, असलम शेर खान, डॉ. आभा जैन , सुरेश कुमार नवल, आशु चौधरी, कमलेश आबूसरिया, अमृता चौधरी, मुकेश कुमार मीणा, अबू सुफियान चौहान, सैयद मुकर्रम शाह, नसीम खान सिद्दीकी, अकील अहमद खान और वजीबी सागर को जयपुर जिला कलेक्टर को इनकी सेवाएं सौंपी गई है.
वहीं हरि सिंह मीणा और संजू कुमार पांडे को अलवर जिला कलेक्टर, शैलेंद्र देवड़ा को बीकानेर जिला कलेक्टर, अनिल कुमार अग्रवाल, धारा सिंह मीणा और मुकुट बिहारी जांगिड़ को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर, मूलचंद राधे और प्रताप सिंह को झुंझुनूं जिला कलेक्टर के पास अस्थाई तौर पर आगामी आदेश तक सेवाएं देने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये पढे़ें- लॉकडाउन के दौरान सामाजित दायित्व निभा रहे शहर के भामाशाह, जरूरतमंदों को बांट रहे हैं भोजन
वहीं IAS लोकबंधु की सेवाएं अग्रिम आदेश तक जयपुर जिला कलेक्टर को सौंपी गई हैं. दरअसल, प्रदेश के 5 जिलों में को कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इन 5 जिलों में अतिरिक्त राजस्थान सेवा के अधिकारियों की अस्थाई सेवाएं जिला कलेक्टर को सौंपी है.