ETV Bharat / city

राजनीतिक नियुक्तियां नहीं, कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस नेता ने CM गहलोत से की ये मांग - vimal yadav rajasthan

जहां एक ओर सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता का राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. ऐसे में निवर्तमान महामंत्री एवं प्रवक्ता विमल यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक अलग ही मांग कर डाली है. उन्होंने कहा है कि इस कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी जाए ताकि लोगों की मदद हो सके.

demand from rajasthan cm ashok gehlot
कांग्रेस नेता विमल यादव की मांग
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:40 AM IST

जयपुर. देश व प्रदेश में कोरोना का कहर हर जगह जारी है. राजस्थान में भी कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. जहां एक ओर सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता का राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. लेकिन अबकी बार जो आवाज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आई है, वह अपने लिए राजनीतिक नियुक्ति की मांग नहीं है, बल्कि कोरोना जैसे समय में जनता की सेवा कैसे की जाए, इसकी जिम्मेदारी की मांग है.

कांग्रेस नेता विमल यादव की मांग

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महामंत्री एवं प्रवक्ता विमल यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मांग की है कि काफी समय से राजनीतिक नियुक्तियां दिया जाना प्रस्तावित हैं. उसके स्थान पर अभी परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना महामारी के संकट में अस्पतालों में कोरोना की दवाइयों के वितरण, वैक्सीन लगवाने एवं अन्य प्रकार के कार्यों में विशेष जिम्मेदारी दी जाए, ताकि वे प्रशासन के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों की सहायता कर सकें.

पढ़ें : NDRF-SDRF की तकनीक हुई नाकाम तो 'देसी जुगाड़' से बची 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम की जान

इस प्रकार का कार्य अगर कार्यकर्ताओं को दिया जाता है तो निश्चित रूप से सरकार एवं संगठन में सहयोग होगा और उसका लाभ वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना पीड़ित एवं उनके परिवारों को प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मार्गदर्शक बनकर उन लोगों की मदद कर सकेगा जो महामारी के दौर में पीड़ित हैं, जिनको पता नहीं कहां से दवाई लेनी है, कैसे भर्ती होना है, वैक्सीन लगनी है, क्योंकि बहुत से लोग अभी भी वर्तमान न तो रजिस्ट्रेशन कराना जानते हैं, न मेल करना जानते हैं, न अधिकारियों से बात करना जानते हैं और दर-दर की ठोकरें खाते रहते हैं.

जयपुर. देश व प्रदेश में कोरोना का कहर हर जगह जारी है. राजस्थान में भी कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. जहां एक ओर सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता का राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. लेकिन अबकी बार जो आवाज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आई है, वह अपने लिए राजनीतिक नियुक्ति की मांग नहीं है, बल्कि कोरोना जैसे समय में जनता की सेवा कैसे की जाए, इसकी जिम्मेदारी की मांग है.

कांग्रेस नेता विमल यादव की मांग

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महामंत्री एवं प्रवक्ता विमल यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मांग की है कि काफी समय से राजनीतिक नियुक्तियां दिया जाना प्रस्तावित हैं. उसके स्थान पर अभी परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना महामारी के संकट में अस्पतालों में कोरोना की दवाइयों के वितरण, वैक्सीन लगवाने एवं अन्य प्रकार के कार्यों में विशेष जिम्मेदारी दी जाए, ताकि वे प्रशासन के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों की सहायता कर सकें.

पढ़ें : NDRF-SDRF की तकनीक हुई नाकाम तो 'देसी जुगाड़' से बची 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम की जान

इस प्रकार का कार्य अगर कार्यकर्ताओं को दिया जाता है तो निश्चित रूप से सरकार एवं संगठन में सहयोग होगा और उसका लाभ वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना पीड़ित एवं उनके परिवारों को प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मार्गदर्शक बनकर उन लोगों की मदद कर सकेगा जो महामारी के दौर में पीड़ित हैं, जिनको पता नहीं कहां से दवाई लेनी है, कैसे भर्ती होना है, वैक्सीन लगनी है, क्योंकि बहुत से लोग अभी भी वर्तमान न तो रजिस्ट्रेशन कराना जानते हैं, न मेल करना जानते हैं, न अधिकारियों से बात करना जानते हैं और दर-दर की ठोकरें खाते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.