ETV Bharat / city

बैकफुट पर गहलोत सरकार, दबाव बढ़ने के बाद सीमाएं 'सील' नहीं 'नियंत्रित' की गई - राजस्थान न्यूज

कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश की सीमाएं 'सील' करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन आदेश जारी होने के बाद ही गहलोत सरकार ने तुरंत ही अपने आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए 'नियंत्रित' कर दिया. महानिदेशक कानून-व्यवस्था एमएल लाठर की ओर से जारी संशोधित आदेश प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है और सख्ती से इसकी पालना के लिए कहा गया है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
सीमाएं सील के आदेश में किया गया संशोधन
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:56 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सीमाएं सील करने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन आदेश जारी होने के बाद ही गहलोत सरकार ने तुरंत ही अपने आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया. इस संशोधन के तहत अब सीमाएं 'सील' करने के बजाय उन्हें 'नियंत्रण' करने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश महानिदेशक कानून-व्यवस्था एमएल लाठर की तरफ से जारी किया गया है.

सीमाएं सील के आदेश में किया गया संशोधन

बता दें कि यह संशोधित आदेश प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है. इस आदेश में कहा गया है कि बॉर्डर वाले इलाकों में तुरंत पुलिस चेक पोस्ट स्थापित की जाए और किसी भी व्यक्ति के बिना परमिशन के आने-जाने पर रोक लगाई जाए. ऐसे में उन लोगों को आने जाने की परमिशन दी जाए, जिन्हें सरकार की ओर से पास जारी किया गया है.

आदेश में अंतर-राज्य मार्गों के अलावा हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी तुरंत प्रभाव से चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग करने को कहा गया है. साथ ही बिना अनुमति आने-जाने पर रोक लगाने के लिए आदेश दिए गए हैं. यह आदेश 7 दिन तक प्रदेश भर में लागू रहेंगे. आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना मामले के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने सीमाएं नियंत्रित करने का निर्णय लिया है. हालांकि पहले ही सीमाएं सील करने का आदेश जारी किया गया था. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपात बैठक बुलाई थी.

पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील

बैठक में सीमाएं सील करने के शब्द में आंशिक बदलाव करते हुए सीमाएं नियंत्रण करने का आदेश जारी किया गया. हालांकि इस आदेश का मतलब साफ है कि अब कोई भी बाहरी व्यक्ति राजस्थान में प्रवेश नहीं करेगा और ना ही राजस्थान का कोई व्यक्ति बाहर जा सकेगा, अगर किसी भी व्यक्ति को बाहर आने और जाना है तो उसे पास बनवाना पड़ेगा.

आपको बता दें कि पूर्व में गहलोत सरकार द्वारा कोरोना प्रकोप बढ़ने पर राज्य की सीमाएं सील कर दी गई थी. ऐसे में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसी आलोचना से बचने के लिए सरकार ने बीच का कदम उठाया है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सीमाएं सील करने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन आदेश जारी होने के बाद ही गहलोत सरकार ने तुरंत ही अपने आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया. इस संशोधन के तहत अब सीमाएं 'सील' करने के बजाय उन्हें 'नियंत्रण' करने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश महानिदेशक कानून-व्यवस्था एमएल लाठर की तरफ से जारी किया गया है.

सीमाएं सील के आदेश में किया गया संशोधन

बता दें कि यह संशोधित आदेश प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है. इस आदेश में कहा गया है कि बॉर्डर वाले इलाकों में तुरंत पुलिस चेक पोस्ट स्थापित की जाए और किसी भी व्यक्ति के बिना परमिशन के आने-जाने पर रोक लगाई जाए. ऐसे में उन लोगों को आने जाने की परमिशन दी जाए, जिन्हें सरकार की ओर से पास जारी किया गया है.

आदेश में अंतर-राज्य मार्गों के अलावा हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी तुरंत प्रभाव से चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग करने को कहा गया है. साथ ही बिना अनुमति आने-जाने पर रोक लगाने के लिए आदेश दिए गए हैं. यह आदेश 7 दिन तक प्रदेश भर में लागू रहेंगे. आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना मामले के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने सीमाएं नियंत्रित करने का निर्णय लिया है. हालांकि पहले ही सीमाएं सील करने का आदेश जारी किया गया था. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपात बैठक बुलाई थी.

पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील

बैठक में सीमाएं सील करने के शब्द में आंशिक बदलाव करते हुए सीमाएं नियंत्रण करने का आदेश जारी किया गया. हालांकि इस आदेश का मतलब साफ है कि अब कोई भी बाहरी व्यक्ति राजस्थान में प्रवेश नहीं करेगा और ना ही राजस्थान का कोई व्यक्ति बाहर जा सकेगा, अगर किसी भी व्यक्ति को बाहर आने और जाना है तो उसे पास बनवाना पड़ेगा.

आपको बता दें कि पूर्व में गहलोत सरकार द्वारा कोरोना प्रकोप बढ़ने पर राज्य की सीमाएं सील कर दी गई थी. ऐसे में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसी आलोचना से बचने के लिए सरकार ने बीच का कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.