जयपुर. प्रदेश की राजधानी में आयोजित हुए पीजीटीआई गोल्फ टूर्नामेंट में करीब 125 प्रोफेशनल गोल्फर ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया जहां खालीन जोशी ने एम धर्मा को हराकर खिताब अपने नाम किया है.
रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बाद पहली बार इतना बड़ा टूर्नामेंट जयपुर में आयोजित किया गया. जहां देश-विदेश और ओलंपिक में भाग ले चुके गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा पहली बार जयपुर वासियों में गोल्फ को लेकर काफी क्रेज भी देखने को मिला और फाइनल मुकाबले में बड़ी संख्या में दर्शक रामबाग गोल्फ क्लब पहुंचे.
पढ़ें. JEE ADVANCE RESULT ANALYSIS: छात्राओं की ना के बराबर उपस्थिति, चयन भी महज 18 प्रतिशत, कटऑफ भी घटाई
डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि इस तरह के टूर्नामेंट जयपुर में लगातार आयोजित किए जाएं. जिससे जयपुर के स्थानीय खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिल सके. वहीं टूर्नामेंट के विजेता खालीन जोशी ने कहा की इससे पहले भी वें जयपुर में आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं. इस बार काफी शानदार आयोजन जयपुर में पीजीटीआई गोल्फ टूर्नामेंट का किया गया है.