जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक ज्वेलर के मकान से 2 किलो सोना चुराने और इसे खुर्दबुर्द करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Gold thieves arrested in Jaipur) गया है. पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने चुराए गए सोना को बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है. केशव विहार कॉलोनी निवासी राजेश सोनी के मकान में कारपेंटर का काम करने वाले दुर्गेश बैरवा ने ही मकान से 2 किलो सोना चुराया था. उसने अपने दो अन्य साथी मुकेश उर्फ लादू और बाबू बैरवा के साथ मिलकर सोना खुर्दबुर्द कर दिया.
लगातार दो साल काम कर विश्वास जीता : मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि राजेश के मकान में आंधी के दुर्गेश और मुकेश ने दो वर्षो तक कारपेंटर का काम किया. इस दौरान दोनों का काम अच्छा लगने के चलते राजेश को जब भी मकान में कुछ छोटा-मोटा काम कराना होता, तो वह इन्हें ही काम के लिए बुलाता.
फरवरी में राजेश को अपने घर पर कारपेंटर का कुछ काम करवाना था. इसके लिए उन्होंने दुर्गेश को काम के लिए बुलाया. दुर्गेश को यह बात पता थी कि राजेश घर में किस अलमारी में जेवरात बनाने के लिए सोना रखता है. राजेश का विश्वास जीतने के बाद दुर्गेश ने फरवरी में अलमारी में रखा 2 किलो सोना चुरा लिया.
ऐशो आराम में उड़ाए रुपए : मानसरोवर थानाधिकारी ने बताया कि ज्वेलर राजेश के मकान से 2 किलो सोना चुराने के बाद दुर्गेश ने अपने साथी मुकेश और बाबू बैरवा के साथ मिलकर सोने को खुर्दबुर्द किया. उससे जो भी राशि प्राप्त हुई, उसे तीनों ने आपस में बांट लिया. इसके बाद दुर्गेश ने राधा गोविंद नगर में अपने मकान के ऊपर पहली मंजिल का निर्माण करवाया और काफी महंगी चीजें खरीदीं.
पढ़ें : Barmer News :102 ग्राम सोना लेकर फरार होने वाले दो चोर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
इसके साथ ही तीनों आरोपियों ने शराब पीने और दिल्ली जाकर घूमने व महंगे होटल में रुक कर ऐशो आराम की जिंदगी जीने में राशि खर्च की. दुर्गेश और उसके साथी मुकेश व बाबू के लाइफस्टाइल में आए परिवर्तन को देखकर गांव के ही कुछ लोगों ने ज्वेलर को इसकी सूचना दी. जिस पर राजेश ने दुर्गेश पर शक जाहिर करते हुए मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुर्गेश व उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों से रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं.