जयपुर. शहर में सोने- चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. त्योहारी सीजन के खत्म होने बाद से ही सोने- चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. बात करें सोने की तो राजधानी के सर्राफा बाजार ने सोमवार को एक बार फिर सोने- चांदी के दाम जारी की है. जिसमें आभूषणों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
बता दें कि बीते दिन राजधानी में सोने की कीमत 39500 रुपए थी. ऐसे में सोमवार को 400 रुपए की बढ़त के साथ सोने की कीमत 39900 रुपए दर्ज की गई. वहीं, बात करें चांदी की तो चांदी में 200 रुपए की तेजी देखी गई. जिसके साथ ही चांदी की कीमत भी 48150 रुपए हो गई है.
यह भी पढ़ें- राज्यपाल ने माना बैठक की अवधि में आए लंबे अंतराल से योजनाओं की नहीं हो पाई क्रियान्वित
सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है. जिसमें सोना और चांदी की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं बात करें 22 कैरेट सोने की तो 22 कैरेट सोने की कीमत में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जारी किए गए दामों में सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 36000 रुपए दर्ज की गई है.