जयपुर. बीते कुछ समय से कमजोर मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की चमक फीकी रही.
सोने की कीमत 48 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से भी नीचे दर्ज की गई है. वही चांदी में भी गिरावट का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को एक बार फिर जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोना 450 रुपए टूटा. जिसके बाद और स्थानीय सराफा बाजार में सोने की कीमत 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं चांदी भी सस्ती हो गई.
यह भी पढ़ें. Weather Forecast: राजस्थान में जारी झमाझम, 14 जिलों के लिए Yellow Alert जारी
स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी में 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली और चांदी के दाम 62300 रुपए प्रति किलो रहे. इसके अलावा जेवराती सोने में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई स्थानीय बाजार में जेवराती सोने का मूल्य 45400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.