जयपुर. राजधानी में चौड़ा रास्ता स्थित जयपुर रग्स स्टोर में इटली के डिजाइनर मेटियो चिबिच और जयपुर रग्स के हैंडमेड का विशाल कलेक्शन प्रदर्शित किया जा रहा है. जयपुर रग्स उन चुनींदा भारतीय ब्रांड्स में से एक है, जो विदेशों में भारतीय समसामयिक डिजाइन और कल्चर को विज़ुअल पहचान दिलाते हैं.
भारतीय संस्कृति से प्रेरित है सभी डिजाइन
यह पहला अवसर है जब इटली का कोई डिजाइनर न सिर्फ भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुआ है. बल्कि उसके द्वारा किसी भारतीय कंपनी के लिए विशेष रूप से कलेक्शन भी तैयार किया गया है. बता दें कि यह कलेक्शन इटली के मेटियो चिबिच ने आर्किटेक्चर से प्रेरित होकर जयपुर वुंडरकामर कलेक्शन तैयार किया है.
इस मौके पर जयपुर रग्स के संस्थापक एनके चौधरी ने कहा कि उन्होंने जयपुर को समर्पित करते हुए इस कलेक्शन बनाने का निर्णय लिया है. इसमें उन्होंने मिक्स जियोमैट्रिक और डेकोरेटिव पेंटस का एक साथ उपयोग किया गया है. इन पेंट्स में उन्होंने गुलाबी, ऑरेंज और पिक सेट भी जोड़े हैं, जो गुलाबी नगर की विशिष्ट पहचान है.
गौरतलब है कि यह कलेक्शन पहली बार अप्रैल 2019 में मिलान में सलोन डेल मोबाइल में लॉन्च किया गया था. वहीं जयपुर वुंडरकामर कलेक्शन का नाम सोलहवीं सदी के मध्य में अस्तित्व में आई 'केबिनेट ऑफ क्यूरियोसिटीज' के आधार पर रखा गया है. यह कलेक्शन दुनियाभर के लोगों को समसामयिक तरीके से शहर की अद्भूत झलक पेश करता है. इनमें पॉप और ग्राफिकल कलेक्शन में बोल्ट मोटिफ्स और आईकॉनिक फिगर का उपयोग किया गया है. जिनमें मूछों वाले राजस्थानी सैनिक, जयपुर के लोकप्रिय भवन और स्मारकों के चित्र शामिल है.