ETV Bharat / city

इटली के डिजाइनर के विशाल कलेक्शनों की जयपुर में प्रदर्शनी

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:31 AM IST

जयपुर रग्स के हैंडमेड रग्स के कलेक्शन में पिंकसिटी के भवनों और स्मारकों की झलक दिखी. ये कलेक्शन इटली के डिजाइनर मेटियो चिबिच और जयपुर रग्स के हैंडमेड द्वारा प्रदर्शित किया गया. ये पहला मौका है कि जब किसी विदेशी ने भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर भारतीय कंपनी के लिए कलेक्शन तैयार किया है.

जयपुर न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur news, jaipur latest news, jaipur rugs news, जयपुर रग्स के हैडमेट की प्रदर्शनी

जयपुर. राजधानी में चौड़ा रास्ता स्थित जयपुर रग्स स्टोर में इटली के डिजाइनर मेटियो चिबिच और जयपुर रग्स के हैंडमेड का विशाल कलेक्शन प्रदर्शित किया जा रहा है. जयपुर रग्स उन चुनींदा भारतीय ब्रांड्स में से एक है, जो विदेशों में भारतीय समसामयिक डिजाइन और कल्चर को विज़ुअल पहचान दिलाते हैं.

जयपुर में इटली के डिजाइनर के विशाल कलेक्शनों की प्रदर्शनी

भारतीय संस्कृति से प्रेरित है सभी डिजाइन

यह पहला अवसर है जब इटली का कोई डिजाइनर न सिर्फ भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुआ है. बल्कि उसके द्वारा किसी भारतीय कंपनी के लिए विशेष रूप से कलेक्शन भी तैयार किया गया है. बता दें कि यह कलेक्शन इटली के मेटियो चिबिच ने आर्किटेक्चर से प्रेरित होकर जयपुर वुंडरकामर कलेक्शन तैयार किया है.

पढ़ें- नन्ही स्केटर हंसिका की अनूठी पहल, उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का देगी संदेश

इस मौके पर जयपुर रग्स के संस्थापक एनके चौधरी ने कहा कि उन्होंने जयपुर को समर्पित करते हुए इस कलेक्शन बनाने का निर्णय लिया है. इसमें उन्होंने मिक्स जियोमैट्रिक और डेकोरेटिव पेंटस का एक साथ उपयोग किया गया है. इन पेंट्स में उन्होंने गुलाबी, ऑरेंज और पिक सेट भी जोड़े हैं, जो गुलाबी नगर की विशिष्ट पहचान है.

पढ़ें- भाजपा पार्षदों ने पालिका दफ्तर पर जड़ा ताला तो कांग्रेस पार्षदों ने छैनी-हथौड़े से तोड़ दिया, धरने पर बैठ गईं पालिकाध्यक्ष

गौरतलब है कि यह कलेक्शन पहली बार अप्रैल 2019 में मिलान में सलोन डेल मोबाइल में लॉन्च किया गया था. वहीं जयपुर वुंडरकामर कलेक्शन का नाम सोलहवीं सदी के मध्य में अस्तित्व में आई 'केबिनेट ऑफ क्यूरियोसिटीज' के आधार पर रखा गया है. यह कलेक्शन दुनियाभर के लोगों को समसामयिक तरीके से शहर की अद्भूत झलक पेश करता है. इनमें पॉप और ग्राफिकल कलेक्शन में बोल्ट मोटिफ्स और आईकॉनिक फिगर का उपयोग किया गया है. जिनमें मूछों वाले राजस्थानी सैनिक, जयपुर के लोकप्रिय भवन और स्मारकों के चित्र शामिल है.

जयपुर. राजधानी में चौड़ा रास्ता स्थित जयपुर रग्स स्टोर में इटली के डिजाइनर मेटियो चिबिच और जयपुर रग्स के हैंडमेड का विशाल कलेक्शन प्रदर्शित किया जा रहा है. जयपुर रग्स उन चुनींदा भारतीय ब्रांड्स में से एक है, जो विदेशों में भारतीय समसामयिक डिजाइन और कल्चर को विज़ुअल पहचान दिलाते हैं.

जयपुर में इटली के डिजाइनर के विशाल कलेक्शनों की प्रदर्शनी

भारतीय संस्कृति से प्रेरित है सभी डिजाइन

यह पहला अवसर है जब इटली का कोई डिजाइनर न सिर्फ भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुआ है. बल्कि उसके द्वारा किसी भारतीय कंपनी के लिए विशेष रूप से कलेक्शन भी तैयार किया गया है. बता दें कि यह कलेक्शन इटली के मेटियो चिबिच ने आर्किटेक्चर से प्रेरित होकर जयपुर वुंडरकामर कलेक्शन तैयार किया है.

पढ़ें- नन्ही स्केटर हंसिका की अनूठी पहल, उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का देगी संदेश

इस मौके पर जयपुर रग्स के संस्थापक एनके चौधरी ने कहा कि उन्होंने जयपुर को समर्पित करते हुए इस कलेक्शन बनाने का निर्णय लिया है. इसमें उन्होंने मिक्स जियोमैट्रिक और डेकोरेटिव पेंटस का एक साथ उपयोग किया गया है. इन पेंट्स में उन्होंने गुलाबी, ऑरेंज और पिक सेट भी जोड़े हैं, जो गुलाबी नगर की विशिष्ट पहचान है.

पढ़ें- भाजपा पार्षदों ने पालिका दफ्तर पर जड़ा ताला तो कांग्रेस पार्षदों ने छैनी-हथौड़े से तोड़ दिया, धरने पर बैठ गईं पालिकाध्यक्ष

गौरतलब है कि यह कलेक्शन पहली बार अप्रैल 2019 में मिलान में सलोन डेल मोबाइल में लॉन्च किया गया था. वहीं जयपुर वुंडरकामर कलेक्शन का नाम सोलहवीं सदी के मध्य में अस्तित्व में आई 'केबिनेट ऑफ क्यूरियोसिटीज' के आधार पर रखा गया है. यह कलेक्शन दुनियाभर के लोगों को समसामयिक तरीके से शहर की अद्भूत झलक पेश करता है. इनमें पॉप और ग्राफिकल कलेक्शन में बोल्ट मोटिफ्स और आईकॉनिक फिगर का उपयोग किया गया है. जिनमें मूछों वाले राजस्थानी सैनिक, जयपुर के लोकप्रिय भवन और स्मारकों के चित्र शामिल है.

Intro:जयपुर रग्स के हैंडमेड रग्स के कलेक्शन में पिंकसिटी के भवनों, स्मारकों की झलक दिखी. ये कलेक्शन इटली के डिजाइनर, मेटिओ सिबिल व जयपुर रग्स के हैडमेट रग्स द्वारा प्रदर्शित हुआ है. ये पहला मौका है कि जब कोई विदेशी हमारी संस्कृति से प्रेरित होकर भारतीय कंपनी के लिए विशेष रूप से कलेक्शन भी तैयार किया हो.


Body:जयपुर : राजधानी में चोड़ा रास्ता स्थित जयपुर रग्स स्टोर में इटली के डिजाइनर, मेटिओ सिबिल व जयपुर रग्स के हैडमेट का विशाल कलेक्शन प्रदर्शित किया जा रहा है. जयपुर रग्स उन चुनींदा भारतीय ब्रांड्स में से एक है, जो विदेशों में भारतीय समसामयिक डिजाइन, कल्चर को विज़ुअल पहचान स्थापित करते है. यही वजह है, कि यह पहला अवसर है जब इटली का कोई डिजाइनर ना सिर्फ भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुआ है बल्कि उसके द्वारा किसी भारतीय कंपनी के लिए विशेष रूप से कलेक्शन भी तैयार किया गया है.

बता दे कि यह कलेक्शन इटली के मेटियो चिबिच ने आर्किटेक्चर से प्रेरित होकर जयपुर वुंडरकामर कलेक्शन तैयार किया है. इस मौके पर जयपुर रग्स के संस्थापक एनके चौधरी ने कहा, की उन्होंने जयपुर को समर्पित करते हुए इस कलेक्शन मनाने का निर्णय लिया है. इसमें उन्होंने मिक्स जियोमैट्रिक और डेकोरेटिव पेंटर्स का एक साथ उपयोग किया है. इन पेंटर्स में उन्होंने गुलाबी,ऑरेंज, पिक सेट भी जुड़े हैं, जो गुलाबी नगर की विशिष्ट पहचान है.

बता दें कि यह कलेक्शन पहली बार अप्रैल 2019 में मिलान में सलोन डेल मोबाइल में लांच किया गया था. वहीं जयपुर वुंडरकामर कलेक्शन का नाम सोलवीं सदी के मध्य में अस्तित्व में आई केबिनेट ऑफ क्यूरियोसिटीज के आधार पर रखा गया है. यह कलेक्शन दुनियाभर के लोगों को समसामयिक तरीके से शहर की अद्भुत झलक पेश करता है. इनमें पॉप एंव ग्राफिकल कलेक्शन में बोल्ट मोटिफ्स और आईकॉनिक फिगर का उपयोग किया गया है. जिनमें मूछों वाले राजस्थानी सैनिक, जयपुर के लोकप्रिय भवनों व स्मारकों के चित्र शामिल है. इनमें शानदार आर्किटेक्चर में स्मारकों को उकेरा गया है.

बाइट- एन. के चौधरी, संस्थापक, जयपुर रग्स



Conclusion:..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.