जयपुर. राजधानी में गुरुवार को हुई तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी ही पानी बहता हुआ नजर आया. जहां करतारपुरा नाला एक बार फिर से उफान पर आ गय, जिसके चलते नाले में एक और हादसा होते-होते बचा.
बुधवार को उफनते नाले में एक कार सवार युवती पानी के तेज बहाव में फंस गई, जिसकी लोगों ने जान बचाई. कार नाले में गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि पहले भी यहां एक बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी.
जानकारी के अनुसार करतारपुरा नाले में उफान आने से एक कार में बैठी युवती कार सहित पानी मे बह गई. युवती कार चलाकर सड़क से निकल रही थी कि इसी दौरान पानी के तेज बहाव में कार बहती हुई चली गई और आगे जाकर करतारपुरा नाले की रेलिंग में अटक गई. युवती की कार को नाले के पानी में बहती देख कर आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और लोगों ने तुरंत कार और युवती दोनों को बहने से बचा लिया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. किसी तरह से रेलिंग के सहारे युवती को कार से बाहर निकाला गया.
पढ़ेंः भूमि अधिग्रहण किए बिना शुरू नहीं होंगे सीवरेज के नए प्रोजेक्ट्स- शांति धारीवाल
बारिश के दिनों में कई बार इस नाले में छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं. हादसों के बाद प्रशासन ने यहां पर एक नाम मात्र की रेलिंग लगवा कर इतिश्री कर ली. नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते तेज बारिश होने पर नाले का पानी सड़क के ऊपर से बहता है, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है और इस रास्ते से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. जिससे स्थानीय लोगों में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में नगर निगम प्रशासन को इस समस्या का स्थाई समाधान करने की आवश्यकता है, ता कि फिर से कोई हादसा ना हो सके.