ETV Bharat / city

CAA के विरोध में दंगा करने वाले PFI सदस्य को यूपी ATS ने जयपुर में धर दबोचा - ghaziabad caa protest

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते ने 20 दिसंबर को गाजियाबाद में सीएए-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में संलिप्त रहने के आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एक सदस्य परवेज अहमद को शनिवार को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

ATS team arrested PFI member
CAA के विरोध में दंगा करने वाले PFI सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सक्रिय सदस्य को राजस्थान से गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस की मदद से गिरफ्तारी की गई है. आरोपी का नाम परवेज अहमद है, जो मेरठ का रहने वाला है. 20 दिसंबर को गाजियाबाद के मुरादनगर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) को लेकर हुई हिंसा में परवेज अहमद की मुख्य भूमिका थी.

CAA के विरोध में दंगा करने वाले PFI सदस्य गिरफ्तार

तब से ये वांछित चल रहा था. इसको पकड़ने में कई टीमें लगी हुई थी. आखिरकार एटीएस की मदद से इसे राजस्थान से पकड़ा जा सका है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मेरठ पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी परवेज अहमद की गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि उसे पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते हैं.

फंडिंग का सूत्रधार बताया जा रहा

हंगामा, प्रदर्शन और बवाल कराने के लिए जो फंडिंग हुई थी, उसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सूत्रधार परवेज को माना जा रहा है. परवेज की गिरफ्तारी इसी लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि वह अन्य आरोपियों के बारे में भी पुख्ता जानकारी दे सकता है. सोची समझी साजिश के तहत बवाल और प्रदर्शन कराया गया था. पुलिस उसे न्यायालय में पेश करके उसके रिमांड की अपील भी कर सकती है.

तीन सिम कार्ड खोलेंगे राज

आरोपी से मोबाइल फोन के अलावा 3 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. जिसमें इंटरनेशनल नंबर भी पाए गए हैं. इन 3 सिम कार्ड की मदद से पुलिस कई राज तक पहुंच सकती है. आरोपी पर धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 332, 188 आदि धाराओं समेत दर्जनभर धाराएं लगाई गई हैं. इसके अलावा मेरठ में भी अन्य धाराएं उस पर दर्ज हैं. 7 लॉ क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट के तहत भी आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सक्रिय सदस्य को राजस्थान से गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस की मदद से गिरफ्तारी की गई है. आरोपी का नाम परवेज अहमद है, जो मेरठ का रहने वाला है. 20 दिसंबर को गाजियाबाद के मुरादनगर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) को लेकर हुई हिंसा में परवेज अहमद की मुख्य भूमिका थी.

CAA के विरोध में दंगा करने वाले PFI सदस्य गिरफ्तार

तब से ये वांछित चल रहा था. इसको पकड़ने में कई टीमें लगी हुई थी. आखिरकार एटीएस की मदद से इसे राजस्थान से पकड़ा जा सका है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मेरठ पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी परवेज अहमद की गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि उसे पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते हैं.

फंडिंग का सूत्रधार बताया जा रहा

हंगामा, प्रदर्शन और बवाल कराने के लिए जो फंडिंग हुई थी, उसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सूत्रधार परवेज को माना जा रहा है. परवेज की गिरफ्तारी इसी लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि वह अन्य आरोपियों के बारे में भी पुख्ता जानकारी दे सकता है. सोची समझी साजिश के तहत बवाल और प्रदर्शन कराया गया था. पुलिस उसे न्यायालय में पेश करके उसके रिमांड की अपील भी कर सकती है.

तीन सिम कार्ड खोलेंगे राज

आरोपी से मोबाइल फोन के अलावा 3 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. जिसमें इंटरनेशनल नंबर भी पाए गए हैं. इन 3 सिम कार्ड की मदद से पुलिस कई राज तक पहुंच सकती है. आरोपी पर धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 332, 188 आदि धाराओं समेत दर्जनभर धाराएं लगाई गई हैं. इसके अलावा मेरठ में भी अन्य धाराएं उस पर दर्ज हैं. 7 लॉ क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट के तहत भी आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.