जयपुर. राजनीति में कुछ भी अंसभव नहीं है. कब किस नेता के समर्थन में जिंदाबाद का नारा लगने लगे और अगले ही पल कब मुर्दाबाद के नारे लग जाएं, यह कहा नहीं जा सकता. यही राजस्थान की राजनीति में आए भूचाल के बाद देखा जा रहा है.
बता दें कि पहले जहां PCC कार्यालय के बाहर प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर हटाए गए, वहीं अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ही सचिन पायलट का विरोध करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जिस तरह से उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने बगावत की है, उससे पार्टी अब खुले तौर पर दो धड़ों में बंट चुकी है. इसका असर कांग्रेस के तमाम अग्रिम संगठनों में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः 1 महीने में दूसरी बार राजस्थान कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी
यही वजह है कि अब जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का विरोध किया है और उनके खिलाफ नारे लगाए. विद्याधर नगर में झोटवाड़ा पुलिया के पास सचिन पायलट का विरोध कर अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस दौरान पायलट के पुतले को लाठी-डंडों से पीटकर कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया.