ETV Bharat / city

Rajasthan Assembly News: मंत्रियों की सीट में दिखा बदलाव...CBI जांच की मांग कर रहे भाजपाइयों के बीच पहुंचे गहलोत, वसुंधरा से की चर्चा - Rajasthan news

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को मंत्रियों की सीटों में बदलाव (Variation in congress minister seats in assembly) देखने को मिला. साथ ही सीएम गहलोत भी सीबीआई जांच की मांग कर रही भाजपा के नेताओं के बीच पहुंच गए और करीब 10 मिनट तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से चर्चा (Gehlot talk to Vasundhara in assembly) की. दूसरी ओर उपचुनावों में जीती प्रीति शक्तावत और नागराज ने विधायक पद की शपथ ग्रहण की.

Rajasthan Assembly News
भाजपाइयों के बीच पहुंचे गहलोत
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 10:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज कई रंग देखने को मिले. यहां राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी भाजपा विधायक रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग के साथ काली पट्टी बांधकर अपनी सीट पर खड़े रहकर विरोध करते दिखे. वहीं गहलोत मंत्रिमंडल के नए मंत्री भी नए स्थान पर बैठे (Variation in congress minister seats in assembly) नजर आए. वहीं पद छोड़ चुके तीनों मंत्रियों गोविंद डोटासरा, रघु शर्मा और हरीश चौधरी का भी स्थान बदल गया. इसके अलावा विधानसभा में खास ये रहा कि सीएम गहलोत आज भाजपा के खेमे में पहुंच गए और करीब 10 मिनट तक वसुंधरा के साथ बातचीत (Gehlot talk to Vasundhara in assembly) की.

विधानसभा में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की कुर्सी भले बदल गई हो लेकिन उन्हें मंत्री लालचंद कटारिया के पास पहली पंक्ति में ही जगह दी गई है. इसी तरह महेंद्रजीत मालवीय को अग्रिम पंक्ति तो रमेश मीणा और गोविंद मेघवाल को दूसरे नंबर की पंक्ति में स्थान दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालते हुए पहली पंक्ति में बैठने वाले रघु शर्मा को अब पद छोड़ने के बाद तीसरी पंक्ति में जगह दी गई है.

पढ़ें. Rajasthan Budget session 2022: 'रीट की CBI जांच करवाए सरकार'- बैनर के साथ भाजपा विधायकों ने सदन में बोला हंगामा

हेमाराम पहली पंक्ति में तो रामलाल जाट दूसरे पंक्ति में दिखे
इसी तरह मंत्री हेमाराम चौधरी को पहली पंक्ति में परसादी लाल मीणा के पास तो रामलाल जाट को ममता भूपेश के पास दूसरी पंक्ति में सीट मिली. मंत्री विश्वेंद्र सिंह अब पहली पंक्ति के बजाए दूसरी पंक्ति में बैठे दिखे. इसी तरीके से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की भी फ्रंट सीट को बदलकर उन्हें दूसरी पंक्ति में जगह दी गई है। अर्जुन बामनिया को भी अब दूसरी पंक्ति के स्थान पर चौथी पंक्ति में जगह दी गई है तो बृजेंद्र ओला को सुखराम विश्नोई के साथ चौथी पंक्ति में जगह मिली है तो वहीं जाहिदा भी मंत्री अर्जुन बामणिया के साथ चौथी पंक्ति में बैठी रहीं.

डोटासरा संग भाजपा विधायकों के बीच पहुंचे गहलोत, वसुंधरा से की लंबी चर्चा
राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक आज रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. विधायक राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी अपनी सीट पर नहीं बैठे. राज्यपाल का अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ मंत्रियों के साथ भाजपा विधायकों के बीच (Gehlot reached among BJP workers demanding CBI probe) पहुंच गए.

पढ़ें. REET Paper leak case: भाजपा विधायकों का धरना, वसुंधरा का संबोधन नहीं, पूनिया और कटारिया ने कही यह बड़ी बात...

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच लंबी चर्चा हुई और एक दूसरे का विरोध कर रहे भाजपा और कांग्रेस के नेता इस दौरान आपस में खुलकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए. खास बात यह रही कि वसुंधरा गुट के माने जाने वाले विधायक ही मौजूद थे बाकी अन्य भाजपा विधायक चर्चा के बीच नहीं थे.

उपचुनाव जीत कर आए प्रीति शक्तावत और नागराज मीणा ने ली विधायक पद की शपथ
राजस्थान विधानसभा में आज दो ऐसे चेहरे भी शामिल हुए जो विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचे. वल्लभनगर से उप चुनाव में जीती प्रीति शक्तावत और धरियावद से उपचुनाव में विजई हुए नागराज मीणा ने आज विधानसभा में अपने पद की शपथ भी ली.

राज्यपाल ने लौटाया राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) विधेयक 2021
राजस्थान विधानसभा में 17 सितंबर को पास कर 24 सितम्बर को राज्यपाल के पास भेजे गए राजस्थान के युवाओं के अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक 2021 को राज्यपाल ने वापस लौटा दिया है. इस बिल को लेकर प्रदेश में जमकर विवाद हुआ और बिल को बाल विवाह को प्रोत्साहन देने वाला बताया गया. यही कारण था कि राज्य सरकार ने खुद ही राज्यपाल से इस बिल को वापस लौटाने को कहा था और आज इसे राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा को वापस लौटा दिया है. बिल के बारे में सदन में स्पीकर सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश पढ़कर सुनाया.

पढ़ें. REET Paper Leak Case: अमित शाह के घर बैठकर षड्यंत्र करती है भाजपा, अगर दम है तो दे सबूत: खाचरियावास

स्वर कोकिला लता मंगेशकर और सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
राजस्थान विधानसभा में आज सदन की कार्रवाई स्थगित करने से पहले शोकाभिव्यक्ति कर भारत रत्न लता मंगेशकर, देश के पहले CDS बिपिन रावत समेत राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक और सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. आज राजस्थान विधानसभा में भारत रत्न लता मंगेशकर, प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, पूर्व राज्यसभा सांसद जमुना देवी बारूपाल, पूर्व सांसद गंगाराम कोली, पूर्व सांसद श्यामसुंदर सोमानी,पूर्व सांसद ब्रजराज सिंह, पूर्व सांसद डीएन पाटोदिया, पूर्व विधायक जयनारायण पूनिया को श्रद्धांजलि दी गई.

इसके अलावा पूर्व विधायक महिपाल मदेरणा, पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान ,पूर्व विधायक कमल राम कोली, पूर्व विधायक जीतमल जैन, पूर्व विधायक रामकरण चौधरी, पूर्व विधायक हीरालाल खांट, पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह और पूर्व विधायक सूरजमल के साथ ही बाड़मेर के बालोतरा रोड पर 11 नवंबर और 13 जनवरी को गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज कई रंग देखने को मिले. यहां राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी भाजपा विधायक रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग के साथ काली पट्टी बांधकर अपनी सीट पर खड़े रहकर विरोध करते दिखे. वहीं गहलोत मंत्रिमंडल के नए मंत्री भी नए स्थान पर बैठे (Variation in congress minister seats in assembly) नजर आए. वहीं पद छोड़ चुके तीनों मंत्रियों गोविंद डोटासरा, रघु शर्मा और हरीश चौधरी का भी स्थान बदल गया. इसके अलावा विधानसभा में खास ये रहा कि सीएम गहलोत आज भाजपा के खेमे में पहुंच गए और करीब 10 मिनट तक वसुंधरा के साथ बातचीत (Gehlot talk to Vasundhara in assembly) की.

विधानसभा में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की कुर्सी भले बदल गई हो लेकिन उन्हें मंत्री लालचंद कटारिया के पास पहली पंक्ति में ही जगह दी गई है. इसी तरह महेंद्रजीत मालवीय को अग्रिम पंक्ति तो रमेश मीणा और गोविंद मेघवाल को दूसरे नंबर की पंक्ति में स्थान दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालते हुए पहली पंक्ति में बैठने वाले रघु शर्मा को अब पद छोड़ने के बाद तीसरी पंक्ति में जगह दी गई है.

पढ़ें. Rajasthan Budget session 2022: 'रीट की CBI जांच करवाए सरकार'- बैनर के साथ भाजपा विधायकों ने सदन में बोला हंगामा

हेमाराम पहली पंक्ति में तो रामलाल जाट दूसरे पंक्ति में दिखे
इसी तरह मंत्री हेमाराम चौधरी को पहली पंक्ति में परसादी लाल मीणा के पास तो रामलाल जाट को ममता भूपेश के पास दूसरी पंक्ति में सीट मिली. मंत्री विश्वेंद्र सिंह अब पहली पंक्ति के बजाए दूसरी पंक्ति में बैठे दिखे. इसी तरीके से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की भी फ्रंट सीट को बदलकर उन्हें दूसरी पंक्ति में जगह दी गई है। अर्जुन बामनिया को भी अब दूसरी पंक्ति के स्थान पर चौथी पंक्ति में जगह दी गई है तो बृजेंद्र ओला को सुखराम विश्नोई के साथ चौथी पंक्ति में जगह मिली है तो वहीं जाहिदा भी मंत्री अर्जुन बामणिया के साथ चौथी पंक्ति में बैठी रहीं.

डोटासरा संग भाजपा विधायकों के बीच पहुंचे गहलोत, वसुंधरा से की लंबी चर्चा
राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक आज रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. विधायक राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी अपनी सीट पर नहीं बैठे. राज्यपाल का अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ मंत्रियों के साथ भाजपा विधायकों के बीच (Gehlot reached among BJP workers demanding CBI probe) पहुंच गए.

पढ़ें. REET Paper leak case: भाजपा विधायकों का धरना, वसुंधरा का संबोधन नहीं, पूनिया और कटारिया ने कही यह बड़ी बात...

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच लंबी चर्चा हुई और एक दूसरे का विरोध कर रहे भाजपा और कांग्रेस के नेता इस दौरान आपस में खुलकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए. खास बात यह रही कि वसुंधरा गुट के माने जाने वाले विधायक ही मौजूद थे बाकी अन्य भाजपा विधायक चर्चा के बीच नहीं थे.

उपचुनाव जीत कर आए प्रीति शक्तावत और नागराज मीणा ने ली विधायक पद की शपथ
राजस्थान विधानसभा में आज दो ऐसे चेहरे भी शामिल हुए जो विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचे. वल्लभनगर से उप चुनाव में जीती प्रीति शक्तावत और धरियावद से उपचुनाव में विजई हुए नागराज मीणा ने आज विधानसभा में अपने पद की शपथ भी ली.

राज्यपाल ने लौटाया राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) विधेयक 2021
राजस्थान विधानसभा में 17 सितंबर को पास कर 24 सितम्बर को राज्यपाल के पास भेजे गए राजस्थान के युवाओं के अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक 2021 को राज्यपाल ने वापस लौटा दिया है. इस बिल को लेकर प्रदेश में जमकर विवाद हुआ और बिल को बाल विवाह को प्रोत्साहन देने वाला बताया गया. यही कारण था कि राज्य सरकार ने खुद ही राज्यपाल से इस बिल को वापस लौटाने को कहा था और आज इसे राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा को वापस लौटा दिया है. बिल के बारे में सदन में स्पीकर सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश पढ़कर सुनाया.

पढ़ें. REET Paper Leak Case: अमित शाह के घर बैठकर षड्यंत्र करती है भाजपा, अगर दम है तो दे सबूत: खाचरियावास

स्वर कोकिला लता मंगेशकर और सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
राजस्थान विधानसभा में आज सदन की कार्रवाई स्थगित करने से पहले शोकाभिव्यक्ति कर भारत रत्न लता मंगेशकर, देश के पहले CDS बिपिन रावत समेत राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक और सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. आज राजस्थान विधानसभा में भारत रत्न लता मंगेशकर, प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, पूर्व राज्यसभा सांसद जमुना देवी बारूपाल, पूर्व सांसद गंगाराम कोली, पूर्व सांसद श्यामसुंदर सोमानी,पूर्व सांसद ब्रजराज सिंह, पूर्व सांसद डीएन पाटोदिया, पूर्व विधायक जयनारायण पूनिया को श्रद्धांजलि दी गई.

इसके अलावा पूर्व विधायक महिपाल मदेरणा, पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान ,पूर्व विधायक कमल राम कोली, पूर्व विधायक जीतमल जैन, पूर्व विधायक रामकरण चौधरी, पूर्व विधायक हीरालाल खांट, पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह और पूर्व विधायक सूरजमल के साथ ही बाड़मेर के बालोतरा रोड पर 11 नवंबर और 13 जनवरी को गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया.

Last Updated : Feb 9, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.