जयपुर. राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात आदेश जारी कर 5 आरएएस और 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमे कोटा के संभागीय आयुक्त और पाली के जिला कलेक्टर नाम भी शामिल है.
पढ़ें: जयपुरः कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरी कॉलोनी को किया जा रहा सेनेटाइज...
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी कैलाश चंद मीणा को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है, जबकि अंशदीप को पाली के जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, आरएएस अधिकारी नरेंद्र कुमार जैन को बूंदी में एडीएम सीलिंग और रवि विजय को दौसा के महुआ में उपखंड अधिकारी के तौर पर तबादला किया गया है.
पढ़ें: जयपुर: कलेक्ट्रेट में ई-पास के लिए आए 18 हजार आवेदन, साढ़े पंद्रह हजार रद्द
विनोद कुमार मीणा को भरतपुर के कामां में उपखंड अधिकारी, धर्मराज गुर्जर को बाड़मेर के रामसर में खंड अधिकारी और सुरेंद्र प्रसाद को चित्तौड़गढ़ में उपखंड अधिकारी के तौर पर लगाया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वॉइन करने के आदेश दिए गए हैं. हालंकि अभी ये माना जा रहा है कि शुक्रवार को एक को तबादला सूची आ सकती है.