जयपुर. गहलोत सरकार में लगातार अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. सभी विभागों में एक के बाद एक तबादला सूची जारी हो रही है. कार्मिक विभाग ने 11 आईएफएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है.
आईएफएस अधिकारी मुनीश कुमार गर्ग को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन जयपुर के तौर पर लगाया गया है. कैलाश चंद मीणा को मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर से मुख्य वन संरक्षक एफपीआर बनास जयपुर के तौर पर लगाया गया है. दया सिंह दुल्लर को मुख्य वन संरक्षक कोटा से मुख्य वन संरक्षक एवं तकनीकी सहायक कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजस्थान लगाया गया है. राजकुमार सिंह को प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर से मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर लगाया गया है.
पढ़ें: कांग्रेस सरकार...24 अक्टूबर को गिर नहीं जाए तो कहना : सतीश पूनिया
इसके अतिरिक्त आशुतोष ओझा को उप वन संरक्षक जैसलमेर से उप वन संरक्षक हार्वेस्टिंग ऑपरेशन सूरतगढ़ में लगाया गया है. सुनील कुमार को सहायक वन संरक्षक जोधपुर मुख्यालय में लगाया गया है. पवार सागर पोपट को प्राविधिक सहायक एवं सहायक वन संरक्षक वन्यजीव जैसलमेर के तौर पर लगाया गया है. अभिमन्यु सहारण को प्राविधिक सहायक एवं सहायक वन संरक्षक बांसवाड़ा कार्यालय उप वन संरक्षक लगाया गया है. रंगास्वामी ई को सहायक वन संरक्षक उदयपुर मुख्यालय लगाया गया है. महेश चंद्र गुप्ता को उप वन संरक्षक प्रशासन जयपुर लगाया गया है और बेगाराम जाट को उप वन संरक्षक सूरतगढ़ से उप वन संरक्षक जैसलमेर लगाया गया है. साथ ही कई अधिकारियों के ट्रांसफर निरस्त भी किए गए हैं. 24 सितंबर को शशि शंकर को उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़ से उप वन संरक्षक बारां के पद पर तबादला किया गया था, जिसे वापस निरस्त कर दिया गया है.
पढ़ें: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 76 थानों के इंस्पेक्टर्स के हुए तबादले
कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. आनंद मोहन को मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव कोटा और प्रस्तावित टाइगर परियोजना मुकुंदरा के साथ मुख्य वन संरक्षक कोटा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कैलाश चंद मीणा को मुख्य वन संरक्षक एफपीआर बनास जयपुर के साथ मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक सौंपा गया है.