ETV Bharat / city

पंजाब और महाराष्ट्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि कानूनों में किए गए बदलाव की स्टडी कर रही सरकार: मंत्री लालचंद कटारिया - Agriculture Minister Lalchand Kataria

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल संसद के दोनों सदन से पास होने और राष्ट्रपति की मुहर के बाद से राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है. इस कानून को लेकर कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने एक बयान जारी किया था. वहीं पंजाब और महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय कानूनों में किए गए बदलाव की गहलोत सरकार स्टडी कर रही है. सरकार जल्द ही इन तीनों कानूनों की जगह विधानसभा में बिल लाकर नया कानून पारित कराएगी या फिर बाहर ही सर्कुलर के जरिए अध्यादेश लाकर बदलाव करेगी. इस पर काम चल रहा है.

किसान बिल का विरोध  राजस्थान सरकार  पंजाब सरकार  महाराष्ट्र सरकार  कृषि मंत्री लालचंद कटारिया  कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी  jaipur news  rajasthan news  modi government  Opposition to farmers bill  Government of Rajasthan  Government of Punjab  Government of Maharashtra  Congress President Sonia Gandhi
केंद्रीय कानूनों में किए गए बदलाव की स्टडी कर रही राजस्थान सरकार
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:47 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ राजस्थान में विरोध प्रदर्शन तो चल ही रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देशों के बाद राजस्थान सरकार तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों में बदलाव की तैयारी में जुटी हुई है. जहां एक ओर इसे लेकर राजस्थान कैबिनेट में पूरी चर्चा हो चुकी है और इन कानूनों में कैसे बदलाव किया जाए. इसे लेकर सरकार की ओर से विधिक राय ली जा रही है. वहीं इसके साथ ही पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने इन केंद्रीय कानूनों में जो बदलाव किए हैं, उनकी भी राजस्थान सरकार की ओर से स्टडी की जा रही है.

केंद्रीय कानूनों में किए गए बदलाव की स्टडी कर रही राजस्थान सरकार

राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जो तीनों कृषि बिल भारत सरकार लेकर आई है. उसका राजस्थान सरकार अध्ययन कर रही है. इसमें सरकार प्रगतिशील किसानों से भी राय ले रही है. मंत्रिमंडल की बैठक में पहले ही इस पर चर्चा हो चुकी है. इसमें संशोधन कर विधानसभा के जरिए का नया कानून लेकर आया जाएगा या फिर बाहर सर्कुलर के जरिए ही अध्यादेश लाकर इसमें बदलाव किया जाएगा. फिलहाल, इस पर चर्चा जारी है.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत का BJP सरकार पर हमला, जब छिपाने की बात नहीं तो प्रियंका और राहुल गांधी को क्यों रोका

उन्होंने कहा कि इस कानून में जो कमियां रखी गई हैं, इसमें किसानों और व्यापारियों को टारगेट दिया गया है. इससे सबसे ज्यादा वे मजदूर प्रभावित होंगे, जो किसान की खेत में मजदूरी करता है. उन्होंने कहा कि वैसे भी महामारी के चलते आम आदमी परेशान है. लेकिन उसके बावजूद भी यह बिल केंद्र सरकार लेकर आई है. उसके खिलाफ राजस्थान सरकार और कांग्रेस पार्टी किसान और व्यापारी के साथ खड़ी है और उसका विरोध कर रही है. कुछ ही दिनों में पंजाब और महाराष्ट्र में जो इस कानून में परिवर्तन किए गए हैं, उसका लेखा-जोखा तैयार कर लिया जाएगा. इसके बाद राजस्थान सरकार चाहे विधानसभा में बिल के जरिए कानून बनाकर इसमें बदलाव करेगी या फिर सर्कुलर के माध्यम से अध्यादेश लाकर इसमें बदलाव करेगी, यह जल्द ही तय कर दिया जाएगा.

जयपुर. केंद्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ राजस्थान में विरोध प्रदर्शन तो चल ही रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देशों के बाद राजस्थान सरकार तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों में बदलाव की तैयारी में जुटी हुई है. जहां एक ओर इसे लेकर राजस्थान कैबिनेट में पूरी चर्चा हो चुकी है और इन कानूनों में कैसे बदलाव किया जाए. इसे लेकर सरकार की ओर से विधिक राय ली जा रही है. वहीं इसके साथ ही पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने इन केंद्रीय कानूनों में जो बदलाव किए हैं, उनकी भी राजस्थान सरकार की ओर से स्टडी की जा रही है.

केंद्रीय कानूनों में किए गए बदलाव की स्टडी कर रही राजस्थान सरकार

राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जो तीनों कृषि बिल भारत सरकार लेकर आई है. उसका राजस्थान सरकार अध्ययन कर रही है. इसमें सरकार प्रगतिशील किसानों से भी राय ले रही है. मंत्रिमंडल की बैठक में पहले ही इस पर चर्चा हो चुकी है. इसमें संशोधन कर विधानसभा के जरिए का नया कानून लेकर आया जाएगा या फिर बाहर सर्कुलर के जरिए ही अध्यादेश लाकर इसमें बदलाव किया जाएगा. फिलहाल, इस पर चर्चा जारी है.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत का BJP सरकार पर हमला, जब छिपाने की बात नहीं तो प्रियंका और राहुल गांधी को क्यों रोका

उन्होंने कहा कि इस कानून में जो कमियां रखी गई हैं, इसमें किसानों और व्यापारियों को टारगेट दिया गया है. इससे सबसे ज्यादा वे मजदूर प्रभावित होंगे, जो किसान की खेत में मजदूरी करता है. उन्होंने कहा कि वैसे भी महामारी के चलते आम आदमी परेशान है. लेकिन उसके बावजूद भी यह बिल केंद्र सरकार लेकर आई है. उसके खिलाफ राजस्थान सरकार और कांग्रेस पार्टी किसान और व्यापारी के साथ खड़ी है और उसका विरोध कर रही है. कुछ ही दिनों में पंजाब और महाराष्ट्र में जो इस कानून में परिवर्तन किए गए हैं, उसका लेखा-जोखा तैयार कर लिया जाएगा. इसके बाद राजस्थान सरकार चाहे विधानसभा में बिल के जरिए कानून बनाकर इसमें बदलाव करेगी या फिर सर्कुलर के माध्यम से अध्यादेश लाकर इसमें बदलाव करेगी, यह जल्द ही तय कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.