ETV Bharat / city

राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश - super time pay series

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच गहलोत सरकार ने सरकारी अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने 65 आरएएस अफसरों की पदोन्नति की है.

आरएएस प्रमोशन  जयपुर की खबर  jaipur news  गहलोत सरकार  gehlot government  आरएएस अधिकारियों की पदोन्नति
65 अफसरों की पदोन्नति...
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 5:53 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने आरएएस सेवा में पदोन्नति दी है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 65 अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. वहीं, 39 आरएएस को चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है. जबकि 26 RAS को सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है. चयन वेतन संख्या में 7 RAS की पदोन्नति डेफर रखी गई है.

बता दें कि एसीआर पूर्ण नहीं होने के कारण पदोन्नति डेफर रखी है. इसी प्रकार सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में तीन RAS अफसरों की पदोन्नति भी डेफर रखी गई है. इन अफसरों की भी एसीआर पूर्ण नहीं है. विभागीय पदोन्नति की अनुशंसा पर इन अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है. राज्य के कार्मिक विभाग में अधिकारी आदेश जारी कर दिए हैं.

चयन वेतन श्रृंखला में इन अफसरों को मिला प्रमोशन...

  • अशोक कुमार चतुर्थ, जयप्रकाश नारायण, तरु सुराणा, महेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार थोरी, गोपाल सिंह.
  • आकाश दीप अरोड़ा, ओमप्रकाश विश्नोई, राजेश जोशी, संजय शर्मा, नीतू यादव, नरेंद्र चौधरी, कृष्ण पाल सिंह चौहान.
  • सीमा शर्मा, अनुराधा गोगिया, हाकम खान, ममता कुमारी, हरितमा, अनिता चौधरी, गीतेश श्री मालवीय, रतन कुमार, नसीम खान.
  • दुली चंद मीणा, मनोज कुमार, सना सिद्दीकी, सोविला माथुर, मोहम्मद सलीम खान, दीपेंद्र सिंह राठौड़, भावना गर्ग, हेमेंद्र नागर.
  • अनिल कुमार पूनिया, अनुपमा टेलर, ममता यादव, राकेश कुमार, चांदमल वर्मा, अशोक कुमार सांखला, प्रतिभा देवटिया, हरफूल पंकज और दीनानाथ बब्बल को चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नति मिली है.
  • जबकि जितेंद्र सिंह नरूका, बलवंत सिंह लिग्री, संतोष कारोल, संजय कुमार प्रथम, कुशल कुमार कोठारी, नरेंद्र कुमार वर्मा और महावीर प्रसाद नायक की पदोन्नति डेफर रखी गई है. इन अफसरों का वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन पूर्ण नहीं होने कारण पदोन्नति डेफर रखी गई है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस खुद के नेताओं को दे रही धोखा : ममता शर्मा

इन अफसरों को सुपर टाइम स्केल में मिला प्रमोशन...

  • अनुराग भार्गव, अरविंद सारस्वत, दिनेश कुमार शर्मा, प्रताप सिंह सांगावत, जय सिंह, संजू शर्मा, पंकज कुमार ओझा.
  • मुकुट बिहारी जांगिड़, निमिषा गुप्ता, कैलाश चंद यादव, कालूराम, वीरेंद्र सिंह, निशा मीणा, सुभाष महरिया, सुनीता डागा, छोगाराम देवासी, कविता पाठक.
  • श्वेता फगेड़िया, रेनू खंडेलवाल, आशु चौधरी, कमल अलारिया, राज नारायण शर्मा, राजेंद्र सिंह राठौड़, बनवारीलाल रमन, प्रियंका जोधावत और नीतू राजेश्वर को राज्य प्रशासनिक सेवा की सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है.
  • जबकि ज्योति चौहान, सीमा कुमार और बिंदु करूणाकर की पदोन्नति डेफर रखी गई है.

जयपुर. गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने आरएएस सेवा में पदोन्नति दी है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 65 अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. वहीं, 39 आरएएस को चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है. जबकि 26 RAS को सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है. चयन वेतन संख्या में 7 RAS की पदोन्नति डेफर रखी गई है.

बता दें कि एसीआर पूर्ण नहीं होने के कारण पदोन्नति डेफर रखी है. इसी प्रकार सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में तीन RAS अफसरों की पदोन्नति भी डेफर रखी गई है. इन अफसरों की भी एसीआर पूर्ण नहीं है. विभागीय पदोन्नति की अनुशंसा पर इन अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है. राज्य के कार्मिक विभाग में अधिकारी आदेश जारी कर दिए हैं.

चयन वेतन श्रृंखला में इन अफसरों को मिला प्रमोशन...

  • अशोक कुमार चतुर्थ, जयप्रकाश नारायण, तरु सुराणा, महेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार थोरी, गोपाल सिंह.
  • आकाश दीप अरोड़ा, ओमप्रकाश विश्नोई, राजेश जोशी, संजय शर्मा, नीतू यादव, नरेंद्र चौधरी, कृष्ण पाल सिंह चौहान.
  • सीमा शर्मा, अनुराधा गोगिया, हाकम खान, ममता कुमारी, हरितमा, अनिता चौधरी, गीतेश श्री मालवीय, रतन कुमार, नसीम खान.
  • दुली चंद मीणा, मनोज कुमार, सना सिद्दीकी, सोविला माथुर, मोहम्मद सलीम खान, दीपेंद्र सिंह राठौड़, भावना गर्ग, हेमेंद्र नागर.
  • अनिल कुमार पूनिया, अनुपमा टेलर, ममता यादव, राकेश कुमार, चांदमल वर्मा, अशोक कुमार सांखला, प्रतिभा देवटिया, हरफूल पंकज और दीनानाथ बब्बल को चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नति मिली है.
  • जबकि जितेंद्र सिंह नरूका, बलवंत सिंह लिग्री, संतोष कारोल, संजय कुमार प्रथम, कुशल कुमार कोठारी, नरेंद्र कुमार वर्मा और महावीर प्रसाद नायक की पदोन्नति डेफर रखी गई है. इन अफसरों का वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन पूर्ण नहीं होने कारण पदोन्नति डेफर रखी गई है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस खुद के नेताओं को दे रही धोखा : ममता शर्मा

इन अफसरों को सुपर टाइम स्केल में मिला प्रमोशन...

  • अनुराग भार्गव, अरविंद सारस्वत, दिनेश कुमार शर्मा, प्रताप सिंह सांगावत, जय सिंह, संजू शर्मा, पंकज कुमार ओझा.
  • मुकुट बिहारी जांगिड़, निमिषा गुप्ता, कैलाश चंद यादव, कालूराम, वीरेंद्र सिंह, निशा मीणा, सुभाष महरिया, सुनीता डागा, छोगाराम देवासी, कविता पाठक.
  • श्वेता फगेड़िया, रेनू खंडेलवाल, आशु चौधरी, कमल अलारिया, राज नारायण शर्मा, राजेंद्र सिंह राठौड़, बनवारीलाल रमन, प्रियंका जोधावत और नीतू राजेश्वर को राज्य प्रशासनिक सेवा की सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है.
  • जबकि ज्योति चौहान, सीमा कुमार और बिंदु करूणाकर की पदोन्नति डेफर रखी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.