ETV Bharat / city

अन्नदाताओं को राहतः गहलोत सरकार सिर्फ 3 फीसदी पर किसानों को देगी ऋण - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

प्रदेश सरकार ने किसानों को पिछले दो महीने से लगे लॉकडाउन में उठा रहे तकलीफ को देखते हुए सस्ती दर पर लोन देने का निर्णय लिया है. लोन लेने के लिए किसान को अपनी फसल गिरवी रखनी पड़ेगी. सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को मिलेगा. बताया जा रहा है, कि इसके लिए राज्य सरकार हर साल कृषक कल्याण कोष को 50 करोड़ रुपए का अनुदान भी देगी.

jaipur news, ashok gehlot, जयपुर न्यूज, अशोक गहलोत
किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी...
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:22 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच पिछले दो माह से लॉकडाउन का सामना कर रहे किसानों के लिए राहतभरी खबर है. राज्य सरकार 1 जून से प्रदेश भर में किसानों को 3 फीसदी ब्याज दर से लोन देने की योजना शुरू कर रही हैं. इसके लिए सहकारिता विभाग ने तैयारियां भी तेज कर दी. लघु-सीमान्त किसानों को डेढ़ लाख और बड़े किसानों को 3 लाख रुपए का लोन 3 फीसदी ब्याज दर से मिलेगा.

बता दें, कि प्रदेश सरकार ने किसानों को पिछले दो महीने से लगे लॉकडाउन में उठा रहे तकलीफ को देखते हुए सस्ती दर पर लोन देने का निर्णय लिया है. लोन लेने के लिए किसान को अपनी फसल गिरवी रखनी पड़ेगी. सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को मिलेगा. बताया जाता है, कि इसके लिए राज्य सरकार हर साल कृषक कल्याण कोष को 50 करोड़ रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा.
विभागीय सूत्रों की माने तो किसानों को 3 फीसदी ब्याज दर से लोन वितरण के लिए प्रदेश की 4 हजार ग्राम सेवा सहकारी समितियों को अधिकृत किया गया है.

पढ़ेंः 3 दिन में सीएम गहलोत के 4 अहम फैसले, शौर्य चक्र प्राप्त सैनिकों को फ्री यात्रा और जनगणना समिति के गठन की घोषणा

इस योजना में किसान को अपनी उपज का 70 फीसदी लोन मिलेगा और बाजार में अच्छे भाव आने पर किसान फसल को बेच सकेगा. इस लोन से किसानों की तात्कालिक वित्तीय जरूरतें पूरी हो सकेंगी. वहीं, अनुदान देने से किसानों का सीधा जुड़ाव सहकारी समितियों से और मजबूत होगा.

लघु-सीमान्त किसान

इस योजना में लघु और सीमान्त किसान पर ज्यादा फोकस किया गया है. सीमान्त किसान 1 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान को कहा जाता है, जबकि लघु किसान वो हैं जिसके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच पिछले दो माह से लॉकडाउन का सामना कर रहे किसानों के लिए राहतभरी खबर है. राज्य सरकार 1 जून से प्रदेश भर में किसानों को 3 फीसदी ब्याज दर से लोन देने की योजना शुरू कर रही हैं. इसके लिए सहकारिता विभाग ने तैयारियां भी तेज कर दी. लघु-सीमान्त किसानों को डेढ़ लाख और बड़े किसानों को 3 लाख रुपए का लोन 3 फीसदी ब्याज दर से मिलेगा.

बता दें, कि प्रदेश सरकार ने किसानों को पिछले दो महीने से लगे लॉकडाउन में उठा रहे तकलीफ को देखते हुए सस्ती दर पर लोन देने का निर्णय लिया है. लोन लेने के लिए किसान को अपनी फसल गिरवी रखनी पड़ेगी. सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को मिलेगा. बताया जाता है, कि इसके लिए राज्य सरकार हर साल कृषक कल्याण कोष को 50 करोड़ रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा.
विभागीय सूत्रों की माने तो किसानों को 3 फीसदी ब्याज दर से लोन वितरण के लिए प्रदेश की 4 हजार ग्राम सेवा सहकारी समितियों को अधिकृत किया गया है.

पढ़ेंः 3 दिन में सीएम गहलोत के 4 अहम फैसले, शौर्य चक्र प्राप्त सैनिकों को फ्री यात्रा और जनगणना समिति के गठन की घोषणा

इस योजना में किसान को अपनी उपज का 70 फीसदी लोन मिलेगा और बाजार में अच्छे भाव आने पर किसान फसल को बेच सकेगा. इस लोन से किसानों की तात्कालिक वित्तीय जरूरतें पूरी हो सकेंगी. वहीं, अनुदान देने से किसानों का सीधा जुड़ाव सहकारी समितियों से और मजबूत होगा.

लघु-सीमान्त किसान

इस योजना में लघु और सीमान्त किसान पर ज्यादा फोकस किया गया है. सीमान्त किसान 1 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान को कहा जाता है, जबकि लघु किसान वो हैं जिसके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.