जयपुर. गहलोत सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इस बार 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गौरतलब है कि इस बार की तबादला सूची काफी बड़ी है और 1 जनवरी से हुए प्रमोशन के बाद तबादला सूची जल्द आने की चर्चा काफी तेज थी. ऐसे में अब तबादला सूची सामने आ चुकी है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा...ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे तीन करोड़ रुपए
इन आईएएस का हुआ तबादला:
1- अनुसार सुधांशु पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल विभाग राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
2- नवीन महाजन को प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन विभाग राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एवं इंदिरा गांधी नहर विभाग राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
3- मुद्दा सिन्हा को शासन सचिव कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं महानिदेशक जवाहर कला केंद्र राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
4 - मंजू राजपाल को शासन सचिव पंचायती राज आयुक्त पंचायती राज राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
5- आशुतोष ए टी पेडनेकर को शासन सचिव उद्योग लघु एवं मध्यम राजकीय उपक्रम अप्रवासी भारतीय नई दिल्ली, मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं विशेष अधिकारी भिवाड़ी विकास प्राधिकरण, शासन सचिव योजना एवं प्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन एवं प्रबंध निदेशक एवं पदेन आयुक्त डीएमआईसी जयपुर लगाया गया है.
6 - पूर्ण चंद्र किशन को शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं आयुक्त जीएस एवं निदेशक स्वच्छता पंचायती राज स्वायत शासन विभाग जयपुर लगाया गया है.
7- गजानंद शर्मा को आयुक्त एवं शासन सचिव निशक्तजन राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
8 - सुरेश चंद गुप्ता को शासन सचिव आयुर्वेदिक एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर लगाया गया है.
9- दिनेश कुमार यादव को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय संपदा स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक लगाया गया हैनागरिक उड्डयन प्रशासन सचिव खेल युवा मामलात विभाग जयपुर लगाया गया है.
10 - सुरेश चंद गुप्ता को प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जयपुर लगाया गया है.
11- यज्ञ मित्र सिंह देव को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर लगाया गया है.
12 - सांवरमल वर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चूरू लगाया गया है.
13 - डॉक्टर सोहन लाल यादव को आयुक्त विभाग विभागीय जांच जयपुर लगाया गया है.
14 - मेघराज सिंह रतनू को निर्देशक उद्यानिकी राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
15 - राजेंद्र विजय को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बारां लगाया गया है.
16 - हरिमोहन मीणा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ लगाया गया है.
17- निकयाने गोहएन को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर लगाया गया है.
18- गांवड़े प्रदीप केशवराव को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
19- अंजली राजोरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर लगाया गया है.
20- प्रताप सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंडस्ट्री विकास प्राधिकरण अलवर लगाया गया है.
21- रिया केजरीवाल को सचिव नगर विकास न्यास अलवर लगाया गया है.
![Gehlot government, तबादला सूची, Officers transfer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10120761_d.jpeg)
![Gehlot government, तबादला सूची, Officers transfer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10120761_e.jpeg)
![Gehlot government, तबादला सूची, Officers transfer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10120761_f.jpeg)
![Gehlot government, तबादला सूची, Officers transfer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10120761_g.jpeg)
3 - विनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर लगाया गया है.
4- सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर लगाया गया है.
5- संजीव कुमार नर्सरी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर गठन एवं नियम राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर
6- हवा सिंह घुमरिया को महा निरीक्षक पुलिस जयपुर लगाया गया है.
7- एस सेंगथिर को महानिरीक्षक पुलिस अजमेर लगाया गया है.
8 - हिंगलाज दान को महा निरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर लगाया गया है.
9 - सत्यवीर सिंह को महा निरीक्षक पुलिस उदयपुर लगाया गया है.
10- यू एल छानवाल को महा निरीक्षक पुलिस आरएसी जयपुर लगाया गया है.
11- राजेश मीणा को महान निरीक्षक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण जयपुर लगाया गया है.
12 - सुरेंद्र कुमार गुप्ता को महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.
13 - रविदत्त गोड को महा निरीक्षक पुलिस कोटा लगाया गया है.
14 - लक्ष्मण गौड़ को महा निरीक्षक पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.
15- प्रसन्न कुमार खमेसरा को महा निरीक्षक पुलिस भरतपुर लगाया गया है.
16 - अनिल कुमार टांक उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर लगाया गया है.
17 - कैलाश चंद्र बिश्नोई को उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर लगाया गया है.
18 - अमनदीप सिंह कपूर को उपमहानिरीक्षक पुलिस एटीएस एंड एसओजी जयपुर लगाया गया है.
19- डॉक्टर रवि को उपमहानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी जयपुर लगाया गया है.
20- बारहट राहुल मनहर्दन को उपमहानिरीक्षक पुलिस आर पीटीसी जोधपुर लगाया गया है.
21 - रणधीर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर लगाया गया है..
22 - राहुल कोटोकी को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है.
23 - प्रीति चंद्रा को पुलिस अधीक्षक बीकानेर लगाया गया है.
24- हरेंद्र कुमार महावर को पुलिस उपायुक्त जयपुर से दक्षिण जयपुर लगाया गया है.
25 - राजेश सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है.
26 - जगदीश चंद्र शर्मा को पुलिस अधीक्षक अजमेर लगाया गया है.
27 - राजेंद्र प्रसाद गोयल को पुलिस अधीक्षक सिविल राइट लगाया गया है.
28- कालूराम रावत को पुलिस अधीक्षक पाली लगाया गया है.
29- प्रीति जैन को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ लगाया गया है.
30 - योगेश यादव को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है.
31- कुमार राष्ट्रदीप को पुलिस अधीक्षक सीकर लगाया गया है.
32- अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण
33 - रामेश्वर सिंह को कमांडेंट बटालियन आरएसी जयपुर लगाया गया है.
34 - गगनदीप सिंगला को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर लगाया गया है.
35 - विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा लगाया गया है.
36- राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक उदयपुर लगाया गया है.
37- देशमुख परिसर अनिल को पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर लगाया गया है.
38 - मनीष अग्रवाल को कमांड डिजास्टर रिस्पांस फोर्स जयपुर लगाया गया है.
39 - मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है.
40- प्रहलाद सिंह किशनियाँ को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू लगाया गया है.
41 - राशि डोगरा डूडी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर लगाया गया है.
42 - अभिजीत सिंह को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व लगाया गया है.
43 - अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक दौसा लगाया गया है.
44 - मोनिका सेन को पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस अधिकारी जोधपुर लगाया गया है.
45 - अमृता दुहान को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय उदयपुर
46 - प्रिया तोमर को उपायुक्त पुलिस जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर लगाया गया है.
47 - दिंगत आनंद को पुलिस उपायुक्त कार्यालय जयपुर
48 - शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को अधिक पुलिस अधीक्षक बीकानेर लगाया गया है.
49 - राज श्री राज वर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व लगाया गया है.
50 - बंदिता राणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर लगाया गया है.
51- देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक भरतपुर लगाया गया है.
52- विनीत कुमार बसंत को पुलिस अधीक्षक बारां लगाया गया है.
53 - नारायण दास को पुलिस अधीक्षक चूरू लगाया गया है.
54- मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक सीविल राइट्स जयपुर लगाया गया है.
55- सुधीर जोशी को पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर लगाया गया है.
56 - राजकुमार चौधरी को प्राचार्य आरपीटीसी किशनगढ़ लगाया गया है.
![Gehlot government, तबादला सूची, Officers transfer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10120761_a.jpeg)
![Gehlot government, तबादला सूची, Officers transfer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10120761_b.jpeg)
![Gehlot government, तबादला सूची, Officers transfer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10120761_c.jpeg)