जयपुर. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने निगम चुनाव के नतीजों पर सोशल मीडिया के जरिए अपना बयान व्यक्त किया है. पूनिया ने कहा कि नगर निगम चुनाव में प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए जनादेश पर राज्य सरकार के मुखिया, प्रदेश अध्यक्ष और उनके मंत्रियों को स्पष्टीकरण ही नहीं सूझ रहा है. परिसीमन से प्रारंभ की गई मतदान की धांधलियों के बावजूद जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है.
-
देखिये @INCIndia का ताजा झूठ,राजधानी जयपुर के सभी 250 वार्डो में 131 पर भाजपा,96 पर कांग्रेस और 23 पर निर्दलीय जीते हैं। @ashokgehlot51जी और @GovindDotasra कह रहे हैं कि जनता ने सरकार के कामों पर छाप लगाई है!हम्ममममम आप समझ गए होंगे,कहाँ लगाई है और कैसे लगाई है।@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देखिये @INCIndia का ताजा झूठ,राजधानी जयपुर के सभी 250 वार्डो में 131 पर भाजपा,96 पर कांग्रेस और 23 पर निर्दलीय जीते हैं। @ashokgehlot51जी और @GovindDotasra कह रहे हैं कि जनता ने सरकार के कामों पर छाप लगाई है!हम्ममममम आप समझ गए होंगे,कहाँ लगाई है और कैसे लगाई है।@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 6, 2020देखिये @INCIndia का ताजा झूठ,राजधानी जयपुर के सभी 250 वार्डो में 131 पर भाजपा,96 पर कांग्रेस और 23 पर निर्दलीय जीते हैं। @ashokgehlot51जी और @GovindDotasra कह रहे हैं कि जनता ने सरकार के कामों पर छाप लगाई है!हम्ममममम आप समझ गए होंगे,कहाँ लगाई है और कैसे लगाई है।@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 6, 2020
पूनिया ने ट्वीट कर व्यंग्यात्मक अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कह रहे हैं कि जनता ने सरकार के कामों पर छाप लगाई है. लेकिन सब समझ गए होंगे, कहां लगाई है और कैसे लगाइ है. तुष्टीकरण की राजनीति कर जयपुर, जोधपुर और कोटा को टुकड़ों में बांटने के बाद भी कांग्रेस के लिए आशा अनुरूप परिणाम नहीं आए. फिर भी गहलोत और डोटासरा मन ही मन प्रसन्न हो रहे हैं और खुद के गाल बजा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता के विरुद्ध बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर सत्ता से संघर्ष कर जीत हासिल की है. परिसीमन में गड़बड़ियां, सत्ता का दुरुपयोग, मतदान में धांधली के बाद भी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं गए. यह कांग्रेसी सरकार के पतन की शुरूआत हो गई है.
यह भी पढ़ें: प्रत्याशी चयन से लेकर बाड़ेबंदी तक भाजपा ने विधायकों को रखा दूर, कटारिया-राठौड़ ने कहा- कोई नाराजगी नहीं
सतीश पूनिया ने कहा कि नगर निगम चुनाव के नतीजों से कांग्रेस सरकार के कुशासन और जनविरोधी नीतियों की पोल खुल गई है. जनता ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है. पिछले 20 महीने में शहरी निकायों में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए, जिससे आमजन हताश और निराश है. पंचायती राज चुनाव में भी जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी.