ETV Bharat / city

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद मामले में गहलोत सरकार जांच के लिए तैयार, लेकिन पीएम केयर फंड का क्या हुआ : डोटासरा

राजस्थान में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद के मामले में अनियमितता से पीसीसी चीफ डोटासरा ने इनकार किया है. वहीं, उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम तो शिकायत मिलने पर जांच करवा लेंगे, लेकिन पीएम केयर फंड से हुई खरीद के मामले में चल रही जांच का क्या हुआ ? भाजपा इसके बारे में भी तो बताए.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद मामला,  oxygen concentrator case,  rajasthan politics,  future of congress
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद मामले पर बोले डोटासरा
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 2:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद में स्वास्थ्य महकमे पर अनियमितता के आरोप लग रहे हैं. प्रदेश में क्योंकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद में विधायक कोष की राशि का भी इस्तेमाल हुआ है, तो ऐसे में भाजपा की ओर से इस पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं.

लेकिन इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने साफ कर दिया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार पारदर्शिता के साथ लोगों की जान बचाने का काम कर रही है और अगर कोई किसी भी खरीद में अनियमितता है तो उसकी ऑडिट कराने में भी राजस्थान सरकार को कोई दिक्कत नहीं है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद मामले पर बोले डोटासरा

इसके साथ ही डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) ने केंद्र की भाजपा सरकार और राजस्थान के भाजपा नेताओं से यह भी सवाल पूछ लिए कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री केयर्स फंड का दुरुपयोग किया गया और पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से जिस तरीके से खरीद-फरोख्त में वित्तीय अनियमितता मिली. उसे लेकर जो जांच कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बनाई थी, उसकी रिपोर्ट का क्या हुआ? पहले उस रिपोर्ट को केंद्र सरकार जारी करे.

राज्य सरकार जांच के लिए तैयार...

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य सचिव ने बयान जारी कर इन आरोपों से इनकार किया है, लेकिन इसके बावजूद अगर किसी तरीके की खरीद में कोई कमी रही होगी तो राज्य सरकार जांच करवाने में देर नहीं करेगी. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार को प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है और वह किसी भी तरीके की अनियमितता के खिलाफ जांच करवाने को तैयार है. लेकिन राजस्थान में जिस तरीके का षड्यंत्र कर माहौल बनाया जा रहा है, वह केवल एक पॉलिटिकल ड्रामा (Political Crisis In Rajasthan) है. क्योंकि केंद्र सरकार खुद कोरोना से लड़ाई में फेल हो रही है.

पढ़ें : दिल्ली में छुपकर बैठने से कोई बचेगा नहीं, जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा : डोटासरा

अजय माकन रहेंगे मंगलवार को जयपुर दौरे पर...

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन (Ajay Maken) मंगलवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के देशभर में आउटरीच और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दो प्रमुख कार्यक्रम हैं. इन कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने और समीक्षा करने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन कांग्रेस पदाधिकारियों की मंगलवार को जयपुर में बैठक लेंगे.

अजय माकन के जयपुर दौरे पर हर किसी की नजर है, क्योंकि इससे पहले अजय माकन अप्रैल महीने में उपचुनाव में राजसमंद पहुंचे थे. अप्रैल के बाद जिस तरीके से राजस्थान में सचिन पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायकों ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं और राजस्थान में जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी में विधायक एक दूसरे पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उसके बाद अजय माकन का राजस्थान दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद में स्वास्थ्य महकमे पर अनियमितता के आरोप लग रहे हैं. प्रदेश में क्योंकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद में विधायक कोष की राशि का भी इस्तेमाल हुआ है, तो ऐसे में भाजपा की ओर से इस पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं.

लेकिन इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने साफ कर दिया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार पारदर्शिता के साथ लोगों की जान बचाने का काम कर रही है और अगर कोई किसी भी खरीद में अनियमितता है तो उसकी ऑडिट कराने में भी राजस्थान सरकार को कोई दिक्कत नहीं है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद मामले पर बोले डोटासरा

इसके साथ ही डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) ने केंद्र की भाजपा सरकार और राजस्थान के भाजपा नेताओं से यह भी सवाल पूछ लिए कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री केयर्स फंड का दुरुपयोग किया गया और पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से जिस तरीके से खरीद-फरोख्त में वित्तीय अनियमितता मिली. उसे लेकर जो जांच कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बनाई थी, उसकी रिपोर्ट का क्या हुआ? पहले उस रिपोर्ट को केंद्र सरकार जारी करे.

राज्य सरकार जांच के लिए तैयार...

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य सचिव ने बयान जारी कर इन आरोपों से इनकार किया है, लेकिन इसके बावजूद अगर किसी तरीके की खरीद में कोई कमी रही होगी तो राज्य सरकार जांच करवाने में देर नहीं करेगी. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार को प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है और वह किसी भी तरीके की अनियमितता के खिलाफ जांच करवाने को तैयार है. लेकिन राजस्थान में जिस तरीके का षड्यंत्र कर माहौल बनाया जा रहा है, वह केवल एक पॉलिटिकल ड्रामा (Political Crisis In Rajasthan) है. क्योंकि केंद्र सरकार खुद कोरोना से लड़ाई में फेल हो रही है.

पढ़ें : दिल्ली में छुपकर बैठने से कोई बचेगा नहीं, जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा : डोटासरा

अजय माकन रहेंगे मंगलवार को जयपुर दौरे पर...

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन (Ajay Maken) मंगलवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के देशभर में आउटरीच और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दो प्रमुख कार्यक्रम हैं. इन कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने और समीक्षा करने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन कांग्रेस पदाधिकारियों की मंगलवार को जयपुर में बैठक लेंगे.

अजय माकन के जयपुर दौरे पर हर किसी की नजर है, क्योंकि इससे पहले अजय माकन अप्रैल महीने में उपचुनाव में राजसमंद पहुंचे थे. अप्रैल के बाद जिस तरीके से राजस्थान में सचिन पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायकों ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं और राजस्थान में जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी में विधायक एक दूसरे पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उसके बाद अजय माकन का राजस्थान दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.