जयपुर. गहलोत सरकार ने राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त (Rajasthan Chief Information Commissioner) और सूचना आयुक्त (Rajasthan Information Commissioner) के लिए आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. प्रदेश सरकार ने चौथी बार यह अवधि बढ़ाते हुए अब अंतिम तिथि 13 नवंबर शाम 6 बजे तक कर दी है.
इससे पहले मुख्य सूचना आयुक्त पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर थी. प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है. पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता मुख्य सूचना आयुक्त के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे लेकिन आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने से अब हाल ही में मुख्य सचिव पद से हटे राजीव स्वरूप की दावेदारी भी चर्चाओं में है. यदि ऐसा हुआ तो पूर्व मुख्य सचिव राजीव स्वरूप (Former Chief Secretary Rajiv Swaroop) के चक्कर में देवी गुप्ता के अरमानों पर फिर से कैंची चल सकती है. मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त पद के लिए 5 दर्जन से ज्यादा सेवानिवृत्त अधिकारियों और अन्य लोगों ने आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें. अवैध खनन पर कारगर रोक और राजस्व बढ़ाना पहली प्राथमिकता : अजिताभ शर्मा
आवेदन करने वालों में पूर्व डीजीपी ओपी, पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता (Former Chief Secretary DB Gupta), पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित, डीजी जेल रह चुके राजीव कुमार दासोत, सेवानिवृत्त आईएएस खेमराज चौधरी और मनजीत सिंह के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.
मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के चयन के लिए गठित कमेटी की संभवता नवंबर महीने के अंत तक बैठक होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी के द्वारा ही मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के नामों पर मोहर लगेगी.