जयपुर. गहलोत सरकार के राज्यमंत्री से प्रमोट होकर कैबिनेट मंत्री बने भजनलाल जाटव ने सचिवालय में बुधवार सुबह से 9 बजे पदभार संभाल लिया. सार्वजनिक निर्माण विभाग का जिम्मा संभालने के साथ Etv भारत से खास बातचीत में भजनलाल जाटव ने कहा कि यह राजस्थान के इतिहास में पहली बार है जब किसी मंत्रिमंडल में 5 दलितों को मंत्री बनाया गया हो. इसमें भी खास बात है कि 4 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. यह कोई कम बात नहीं है. कांग्रेस में अब कोई विवाद नहीं है. एकजुट होकर काम करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट के पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Reorganization) में सोशल इंजीनियरिंग (social engineering) का पूरा ध्यान रखा है.
सार्वजनिक निर्माण विभाग (pwd) का महत्वपूर्ण जिम्मा मिलने के बाद भजन लाल जाटव ने कहा कि मैं आभार प्रकट करना चाहूंगा मुख्यमंत्री का जिन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी है. मैं अपनी तरफ से कोशिश करूंगा कि राजस्थान की जनता के हित में सड़कों का निर्माण हो गुणवत्ता अच्छी हो. यह हमारी प्राथमिकता होगी. इसके साथ जो भी मुख्यमंत्री के निर्देश होंगे. हम सब मिलकर राजस्थान की जनता के लिए तमाम योजनाओं को लागू करेंगे.
पढ़ें- आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने संभाला पदभार, कहा- मिशन 2023 को पूरा करना मेरी प्राथमिकता
गुणवत्ता से होगा सड़कों का निर्माण
सड़क की गुणवत्ता को लेकर भजनलाल जाटव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मंत्री नितिन गडकरी से बात की है. हम विपक्ष को भी साथ लेकर काम करेंगे ताकि जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके. आम जनता को बेहतर और अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है.
भजनलाल जाटव ने कहा कि सरकार के 3 साल पूरे हो गए. 2 साल में हम जनता के बीच में जाएंगे. सरकार के पिछले 3 साल के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखेंगे. मंत्री जाटव ने कहा कि निश्चित रूप से जो हमारा कठिन लक्ष्य पहला साल था. उसे मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में अच्छा काम देखने को मिला. 3 साल में कहीं नकारात्मकता नहीं आई. पंचायत चुनाव, विधानसभा उपचुनाव में बेहतरीन सफलता मिली है. नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस का परफॉर्मेंस बेहतर रहा.
कांग्रेस में विवाद नहीं, भाजपा नेता हताश
मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बुरा हाल हो रहा है. भाजपा तीसरे चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. राजस्थान में अब उनके पास कुछ बोलने को नहीं है. भाजपा नेता पूरी तरह से हताश है. भाजपा के पास गहलोत सरकार को घेरने का कोई मुद्दा नहीं बचा है. जाटव ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहली बार 5 दलित विधायकों को मंत्री बनाया है. सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. राजपूत समाज और ब्राह्मण समाज हो हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है. संतुलित मंत्रिमंडल बना है. कांग्रेस में किसी तरह का विवाद नहीं है.