जयपुर. सीएम गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहै हैं. देश को बांटा जा रहा है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि भारत में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी समेत तमाम धर्मों के लोग एक साथ सदियों से रहते आए हैं और आगे भी सदियों तक रहेंगे. इसलिए नव संकल्प शिविर से भी 'भारत जोड़ो' का संदेश दिया गया है. जो लोग इनके बीच झगड़ा लगाकर देश पर राज करना चाहते हैं, उनकी सच्चाई देश जान चुका है. गहलोत ने कहा कि इससे देश कमजोर होता है, ये तमाशा अब ज्यादा नहीं चलेगा. समय आने पर देश इनको जवाब देगा.
बीजेपी कर रही तुष्टिकरण : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे पहले भी बीजेपी और आरएसएस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते रहे हैं. सीएम गहलोत ने हाल ही में कहा था कि जो दंगे हो रहे हैं उसमें ज्यादातर (Gehlot Alleged BJP for Appeasement) उन लोगों के नाम हैं जो बीजेपी या RSS बैकग्राउंड से हैं. सीएम गहलोत कई बार कहा है कि देश को जिस तरह से धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है, उससे हमारा लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. गहलोत ने यह भी कहा था कि महंगाई-बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता. बस देश को हिंदुत्व के नाम पर बांटा जा रहा है.
![CM Gehlot Tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-03-cmtweet-pkg-7203319_17052022170903_1705f_1652787543_883.jpg)
पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत का आरोप- दंगों के पीछे RSS-BJP का हाथ, इटली के नहीं हैं दंगा कराने वाले
भारत जोड़ो का संदेश : बता दें कि हाल ही में उदयपुर में नव संकल्प शिविर के आखिरी दिन (Congress Gave Message of Bharat Jodo) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने को घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि हम जीतेंगे, यही हमारा संकल्प है, यही हमारा नव संकल्प है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगी.