जयपुर. राजधानी की बगरू थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर नकली नोट थमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Gang Of Thugs busted in Jaipur) किया है. इस ठग गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 18.53 लाख रुपए की कीमत के नकली नोट बरामद (Jaipur Cons caught with Fake Notes Of 18 lakh 53 thousand) किए हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिए पुलिस को दहमी बालाजी कट पर एक कार में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देख कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें घेर कर पुलिस ने काबू में किया. जब पुलिस ने कार में मौजूद पांच युवकों की तलाशी ली तो सभी के पास से 500 रुपए के नकली नोटों के बंडल बरामद हुए.
पढ़ें- Two Female Thugs Arrested : नकली सोना बेचकर ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
नोटों पर काला केमिकल, पुलिस को मिला और भी बहुत कुछ!
नोटों के बंडल पर आरोपियों ने काले रंग का केमिकल लगा रखा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिराजुद्दीन, दौलत खान, गामा उर्फ सलीम, किशन कुमावत और विष्णु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को सिराजुदीन के पास से 5.38 लाख रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट, दौलत खान के पास से 5 लाख 6 हजार रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट, गामा उर्फ सलीम के पास से 3.46 लाख रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट, किशन कुमावत के पास से 2.35 लाख रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट और विष्णु शर्मा के पास से 2.29 लाख रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट बरामद हुए. पुलिस को आरोपियों की कार से 500 रुपए के नोट की साइज के सफेद कागजों का बंडल, काला पाउडर, सफेद बोरिक पाउडर व अन्य केमिकल बरामद हुआ है.
पढ़ें- Jaipur Crime News: पत्नी को बीमार बताकर नकली सोना गिरवी रखा...3 लाख रुपए लेकर फरार
पढ़ें- पाली में नकली सोना दिखाकर पैसे ऐंठने वाली महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे
इस तरह से फंसते लोगों को अपने जाल में
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि वह 500 रुपए के असली नोट की फोटो कॉपी कर नकली नोट तैयार करते हैं और नकली नोटों पर काले रंग का एक केमिकल लगा देते हैं. लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर उनसे असली नोट प्राप्त करते हैं और बदले में उन्हें नकली नोट (Jaipur Cons caught with Fake Notes Of 18 lakh 53 thousand) देते हैं.
जब ग्राहक नोट काले होने के बारे में पूछता है तो गिरोह के सदस्य नोट अवैध तरीके से बाहर से मंगवाने की बात कहकर काले किए हुए 500 रुपए के एक असली नोट को ग्राहक के सामने पानी में सोडा डालकर धो कर दिखाता है. जिससे असली नोट साफ हो जाता है और ग्राहक को विश्वास हो जाता है कि बाकी के नोट भी असली हैं. इसके बाद ग्राहक से असली नोट लेकर उसे नकली नोटों का बंडल थमा कर गिरोह के सदस्य फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक खुलासे होने की संभावना है.