जयपुर. अगर आप पुराना और सस्ता मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. राजधानी जयपुर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली मोबाइल फोन बेचता है. जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली और कॉपी मोबाइल फोन बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 93 नकली मोबाइल, फर्जी बिल बुक, रसीद और मोबाइल एसेसरीज बरामद की गई है. आरोपी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबाइल फोन स्वयं का बताकर बिल के साथ मजबूरी का हवाला देकर बेच देते थे. नकली मोबाइल दिखने में बिल्कुल नए और ब्रांडेड कंपनी के दिखाई देते हैं. गिरोह जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर फर्जी बिल काट कर ग्राहकों को मजबूरी का बहाना बनाकर मोबाइल रिसेल करके वारदातों को अंजाम देते थे.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक आरोपी अपने पास फर्जी बिल बुक रखते थे. जिससे अपने नाम का बिल बनाकर रसीद काट के रखते थे और राह चलते लोगों को मजबूरी का बहाना बनाकर मोबाइल अपना बताकर (Fake mobile phone Selling Gang in Jaipur) बेचते थे. रसीद दिखाकर और विश्वास में लेकर सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने का लालच देते थे. विश्वास में लेने के बाद सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर ग्राहक को ब्रांडेड कंपनी की जगह असेंबल किया हुआ नकली फोन बेच देते थे.
गैंग के लोग दिल्ली और मुंबई से 1500 से 2000 रुपये में चाइनीज मोबाइल हैंडसेट लेकर आते थे और उन पर पुरानी कोई भी चालू आईईएमआई नंबर सेट करवाकर आईईएमआई नंबर का कूपन छपवा कर फोन पर लगा देते थे. कूपन पर छपे आईईएमआई नंबर को बिल बुक में लिख देते थे. फर्जी बिल बुक बनवाकर स्वयं की नाम की रसीद काटकर ग्राहकों को मजबूरी का नाम लेकर फर्जी बिल देकर 6 हजार से 9 हजार तक में मोबाइल बेच देते थे. पुलिस ने मामले में मध्य प्रदेश निवासी आरोपी दीपक, ममता, हिना, शक्ति, मंगल, रवि और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई में संजय सर्किल थाने के कांस्टेबल अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही है. एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के मुताबिक पीड़ित ने 7 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 2 महिला और एक बच्चा मिला जिन्होंने अपने आपको मजदूर बताकर गांव जाने की बात कही. खुद को इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले बताकर पैसों की कमी की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल है, जिसको बेचना चाहते हैं.
आरोपी महिलाओं ने खुद के नाम का बिल भी दिखाया और 10 हजार में नकली मोबाइल बेच दिया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिल्ली, मुंबई समेत कई जगह पर दबिश दी और 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
एक दूसरे मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 21 मोबाइल बरामद...
जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूट के करीब 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी जयपुर शहर में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने मामले में शास्त्री नगर निवासी आरोपी जुल्फीकार उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे का आदी है. नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था.