ETV Bharat / city

अस्पताल में भर्ती होने से पहले गांधीवादी विचारक डॉ. सुब्बाराव ने गुनगुनाया था 'जय जगत पुकारे जा' प्रेरणा गीत...

गांधीवादी विचारक एसएन. सुब्बाराव (SN Subbarao) ने बुधवार सुबह को सवाई मानसिंह अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव ले जाया जाएगा. पद्मश्री डॉ. एसएन. सुब्बाराव के निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए उनके प्रेरणा गीतों का जिक्र किया.

gandhian sn subbarao
जय जगत पुकारे जा...
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 6:15 PM IST

जयपुर. सीएम (CM Ashok Gehlot) ने जिस तरह के प्रेरणा गीतों का जिक्र किया, सुब्बाराव ने एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में भर्ती होने से पहले महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवनेंस एंड सोशियल साइंसेज का अवलोकन करते हुए ऐसा ही एक प्रेरणा गीत भी गुनगुनाया था...

"जय जगत पुकारे जा, सिर अमन पे वारे जा

सबके हित के वास्ते, अपना सुख बिसारे जा

प्रेम की पुकार हो, सबका सबसे प्यार हो

जीत हो जहान की, क्यों किसी की हार हो. जय जगत...

न्याय का विधान हो, सबका हक समान हो

सबकी अपनी हो जमीन, सबका आसमान हो. जय जगत...

रंग भेद छोड़ दो, जात पात तोड़ दो

मानवों की आपसी अखंड प्रीत जोड़ दो. जय जगत...

शांति की हवा चले, जग कहे बले बले

दिन उगे सनेह का, रात रंज की ढले. जय जगत..."

डॉ. एसएन. सुब्बाराव ने जेडीसी और जेडीए के अन्य अधिकारियों के समक्ष इस प्रेरणा गीत गाया भी और दोहवाया भी था. साथ ही आशा व्यक्त की थी कि महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवनेंस एंड सोशियल साइंसेज से शिक्षित/दिक्षित विद्यार्थी गांधी के विचारों को अपने-अपने जीवन में उतार कर सही मायने में देश सेवा के प्रति समर्पित होंगे.

अस्पताल में भर्ती होने से पहले डॉ. सुब्बाराव...

डॉ. सुब्बाराव ने कहा था कि महात्मा गांधी के अनुसार क्रूर से क्रूर व्यक्ति भी संत बन सकता है, उस व्यक्ति में बनने की क्षमता होनी चाहिए. उन्होंने सभी को गांधी जी की गतिविधियों पर रचनात्मक कार्य किये जाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा था. साथ ही सभी को सप्ताह में एक दिन श्रमदान करने की नसीहत दी थी.

पढ़ें : वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव का निधन

पढ़ें : नहीं रहे गांधीवादी विचारक पद्मश्री एसएन सुब्बाराव, सीएम गहलोत ने दी श्रद्धांजलि...बोले- भाई जी के गीत प्रेरणास्पद

उन्होंने कहा था कि कोटेज इंडस्ट्री विकसित करनी चाहिए, गांधी जी के विचारों के अनुसार कार्य उन्मुख होना चाहिए, जो कहे वो ही करे, वो ही गांधीवादी है. डॉ. सुब्बाराव ने प्रदेश में कृषि उत्पादों के कच्चे माल के उत्पादन की लघु इकाई विकसित करने की भी नसीहत दी थी.

जयपुर. सीएम (CM Ashok Gehlot) ने जिस तरह के प्रेरणा गीतों का जिक्र किया, सुब्बाराव ने एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में भर्ती होने से पहले महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवनेंस एंड सोशियल साइंसेज का अवलोकन करते हुए ऐसा ही एक प्रेरणा गीत भी गुनगुनाया था...

"जय जगत पुकारे जा, सिर अमन पे वारे जा

सबके हित के वास्ते, अपना सुख बिसारे जा

प्रेम की पुकार हो, सबका सबसे प्यार हो

जीत हो जहान की, क्यों किसी की हार हो. जय जगत...

न्याय का विधान हो, सबका हक समान हो

सबकी अपनी हो जमीन, सबका आसमान हो. जय जगत...

रंग भेद छोड़ दो, जात पात तोड़ दो

मानवों की आपसी अखंड प्रीत जोड़ दो. जय जगत...

शांति की हवा चले, जग कहे बले बले

दिन उगे सनेह का, रात रंज की ढले. जय जगत..."

डॉ. एसएन. सुब्बाराव ने जेडीसी और जेडीए के अन्य अधिकारियों के समक्ष इस प्रेरणा गीत गाया भी और दोहवाया भी था. साथ ही आशा व्यक्त की थी कि महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवनेंस एंड सोशियल साइंसेज से शिक्षित/दिक्षित विद्यार्थी गांधी के विचारों को अपने-अपने जीवन में उतार कर सही मायने में देश सेवा के प्रति समर्पित होंगे.

अस्पताल में भर्ती होने से पहले डॉ. सुब्बाराव...

डॉ. सुब्बाराव ने कहा था कि महात्मा गांधी के अनुसार क्रूर से क्रूर व्यक्ति भी संत बन सकता है, उस व्यक्ति में बनने की क्षमता होनी चाहिए. उन्होंने सभी को गांधी जी की गतिविधियों पर रचनात्मक कार्य किये जाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा था. साथ ही सभी को सप्ताह में एक दिन श्रमदान करने की नसीहत दी थी.

पढ़ें : वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव का निधन

पढ़ें : नहीं रहे गांधीवादी विचारक पद्मश्री एसएन सुब्बाराव, सीएम गहलोत ने दी श्रद्धांजलि...बोले- भाई जी के गीत प्रेरणास्पद

उन्होंने कहा था कि कोटेज इंडस्ट्री विकसित करनी चाहिए, गांधी जी के विचारों के अनुसार कार्य उन्मुख होना चाहिए, जो कहे वो ही करे, वो ही गांधीवादी है. डॉ. सुब्बाराव ने प्रदेश में कृषि उत्पादों के कच्चे माल के उत्पादन की लघु इकाई विकसित करने की भी नसीहत दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.