जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन (Birthday of CM Ashok Gehlot) पर आज प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी खेल परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिषद की ओर से किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को जननायक खेल उत्सव नाम दिया गया है. राजस्थान राज्य खेल परिषद उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के मौके पर खेल परिषद की ओर से विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर खेल परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने बताया कि अगले तीन दिनों तक एसएमएस स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, टेबल टेनिस, ताईक्वांडो, फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, हैंडबाल की नॉक आउट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में खेलों का लगातार विकास हो रहा है और खिलाड़ियों को अब आउट ऑफ टर्न नौकरी दी जा रही है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अशोक गहलोत का जन्मदिन है और खिलाड़ी उनके जन्मदिन पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. ये अच्छी बात है. इसके साथ ही अब तक आउट ऑफ टर्न नौकरी में करीब 200 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है और जल्द ही 65 खिलाड़ियों की और सूची जारी की जाएगी.