जयपुर. लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस और प्रशासन एक जुट हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने जयपुर की बच्ची जान्हवी शर्मा की एक पहल की सराहना की है. साथ ही उन्होंने जान्हवी के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सोशल डिस्टेंसिन मेंटन करने के लिए उत्साहवर्धन किया.
दरअसल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पिंकसिटी की छोटी बच्ची जान्हवी अपने जन्मदिन पर लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर रहती है.
-
राजस्थान जयपुर की जान्हवी शर्मा की एक छोटी सी पहल – लाकडाउन की वजह से जो बच्चे अपना जन्म दिन नहीं मना रहे उन सब को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिये धन्यवाद। कोरोना की जंग जीतने के लिये बच्चों के योगदान को भूलना नहीं चाहिये।#IndiaFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/roXc1Sfsyz
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान जयपुर की जान्हवी शर्मा की एक छोटी सी पहल – लाकडाउन की वजह से जो बच्चे अपना जन्म दिन नहीं मना रहे उन सब को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिये धन्यवाद। कोरोना की जंग जीतने के लिये बच्चों के योगदान को भूलना नहीं चाहिये।#IndiaFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/roXc1Sfsyz
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 14, 2020राजस्थान जयपुर की जान्हवी शर्मा की एक छोटी सी पहल – लाकडाउन की वजह से जो बच्चे अपना जन्म दिन नहीं मना रहे उन सब को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिये धन्यवाद। कोरोना की जंग जीतने के लिये बच्चों के योगदान को भूलना नहीं चाहिये।#IndiaFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/roXc1Sfsyz
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 14, 2020
ऐसे में दादी ने जान्हवी के लिए कई गिफ्ट लिए, जिन्हें देखकर वे उत्साहित होती नजर आती है. लेकिन, दादी हिदायत देती है कि आप घर से बाहर मत निकलना. वीडियो में दादी कहती है कि, जब कोरोना को हरा देंगे तो ये सारे गिफ्ट लेकर आऊंगी.
ये पढ़ेंः जयपुर: रामगंज थाने के दो कांस्टेबल आए कोरोना की चपेट में
फिर आगे जान्हवी कहती है कि इस मुश्किल घड़ी में छोटे बच्चों ने भी पूरा सहयोग दिया है, वो भी कोरोना वॉरियर्स बने हैं. जिस पर केंद्रीयमंत्री शेखावत ने बच्ची की इस एक छोटी सी पहल पर कहा कि, लॉकडाउन की वजह से जो बच्चे अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं, उन सब को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए धन्यवाद देता हुं. कोरोना की जंग जीतने के लिए बच्चों के योगदान को भूलना नहीं चाहिए.