जयपुर. कोविड-19 संक्रमण के दौरान भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल पर 31 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बीते 5 महीनों की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 5 महीनों में पेट्रोल पर तकरीबन 9 रुपए 21 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल पर तकरीबन 10 रुपए 39 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा प्रदेश में तकरीबन सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुकी है. आम उपभोक्ता की महंगाई से कमर टूटने लगी है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान : आज शाम खुलेगा अनलॉक का रास्ता ! जानिए क्या हैं संभावित फैसले...क्या-क्या रहेगा बंद
मौजूदा समय की बात की जाए तो मई माह में सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद प्रदेश में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.95 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं.