ETV Bharat / city

भारी बारिश में भी रनवे पर नहीं फिसलेगा विमान, फ्रिक्शन टेस्ट में जयपुर एयरपोर्ट पास - जयपुर न्यूज

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से एक अच्छी खबर आ रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर बारिश में विमान संचालन के लिए अब सुरक्षित है. केरल में हुए हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सुरक्षा मानकों को बेहतर ढंग से मापने के लिए फ्रिक्शन टेस्ट करवाने के निर्देश दिए थे. जिसमें जयपुर एयरपोर्ट भी पास हो गया है.

jaipur news, jaipur hindi news
फ्रिक्शन टेस्ट में जयपुर एयरपोर्ट पर भी लगी मुहर
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से अच्छी खबर सामने आ रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर बारिश में विमान संचालन के लिए अब सुरक्षित है. हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा करवाए गए फ्रिक्शन टेस्ट में जयपुर एयरपोर्ट भी पास हो गया है. बता दें 7 अगस्त को केरल के कोच्चि कोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान रनवे से फिसल कर दो टुकड़ों में बट गया था. उस हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी एयरपोर्ट के सुरक्षा मानकों को बेहतर ढंग से पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किए थे.

जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने भी एयरपोर्ट रनवे का परीक्षण टेस्ट करवाया है. जयपुर एयरपोर्ट की निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया, यहां कैट 3 बी लाइटिंग सिस्टम करीब 3 साल पहले ही इनस्टॉल किया जा चुका था. ऐसे में इस सिस्टम के अंतर्गत पायलट को 75 मीटर की दूरी तक दिखता है. ऐसे में पायलट इस सिस्टम से फ्लाइट को टेक ऑफ लैंड करने में भी काफी आसानी मिलती है. वहीं अब जयपुर एयरपोर्ट पर लगे सिस्टम से जयपुर एयरपोर्ट का रनवे भी सुरक्षित है. ऐसे में भारी बारिश में भी विमान संचालन में जयपुर एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी.

इस तरह सुरक्षित है जयपुर एयरपोर्ट का रनवे
टेस्ट में फ्रिक्शन कॉएफिशिएंट रनवे सेंटर लाइन के 3 मीटर दायरे में जीरो पॉइंट 68 से जीरो पॉइंट 74 रहा. फ्रिक्शन कॉएफिशिएंट औसतन जीरो पॉइंट 71 रहा. अधिकांश विमान सेंटर लाइन के 3 मीटर के दायरे में लैंड होते हैं. बड़े विमान 6 मीटर के दायरे में लैंड होते हैं. जहां फ्रिक्शन 0.74 से 0. 80 के बीच रहा. सेंट्रल लाइन से 9 मीटर के दायरे में फ्रिक्शन कॉएफिशिएंट 0.76 रहा.

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से अच्छी खबर सामने आ रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर बारिश में विमान संचालन के लिए अब सुरक्षित है. हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा करवाए गए फ्रिक्शन टेस्ट में जयपुर एयरपोर्ट भी पास हो गया है. बता दें 7 अगस्त को केरल के कोच्चि कोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान रनवे से फिसल कर दो टुकड़ों में बट गया था. उस हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी एयरपोर्ट के सुरक्षा मानकों को बेहतर ढंग से पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किए थे.

जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने भी एयरपोर्ट रनवे का परीक्षण टेस्ट करवाया है. जयपुर एयरपोर्ट की निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया, यहां कैट 3 बी लाइटिंग सिस्टम करीब 3 साल पहले ही इनस्टॉल किया जा चुका था. ऐसे में इस सिस्टम के अंतर्गत पायलट को 75 मीटर की दूरी तक दिखता है. ऐसे में पायलट इस सिस्टम से फ्लाइट को टेक ऑफ लैंड करने में भी काफी आसानी मिलती है. वहीं अब जयपुर एयरपोर्ट पर लगे सिस्टम से जयपुर एयरपोर्ट का रनवे भी सुरक्षित है. ऐसे में भारी बारिश में भी विमान संचालन में जयपुर एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी.

इस तरह सुरक्षित है जयपुर एयरपोर्ट का रनवे
टेस्ट में फ्रिक्शन कॉएफिशिएंट रनवे सेंटर लाइन के 3 मीटर दायरे में जीरो पॉइंट 68 से जीरो पॉइंट 74 रहा. फ्रिक्शन कॉएफिशिएंट औसतन जीरो पॉइंट 71 रहा. अधिकांश विमान सेंटर लाइन के 3 मीटर के दायरे में लैंड होते हैं. बड़े विमान 6 मीटर के दायरे में लैंड होते हैं. जहां फ्रिक्शन 0.74 से 0. 80 के बीच रहा. सेंट्रल लाइन से 9 मीटर के दायरे में फ्रिक्शन कॉएफिशिएंट 0.76 रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.