जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके में ब्लैक फंगस इंजेक्शन देने के नाम पर साइबर ठगों ने 95 हजार रुपए ठग लिए. एक मरीज के बेटे ने ठगों के बताए गए नंबर पर 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन उसे इंजेक्शन मिले ही नहीं. साथ ही इंजेक्शन के इंतजार में उसकी मां ने दम तोड़ दिया.
अजमेर निवासी सरीश बेरी ने मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसकी मां का इलाज मानसरोवर स्थित अमर जैन हॉस्पिटल में चल रहा था और ब्लैक फंगस से संक्रमित होने के चलते इलाज के लिए एक इंजेक्शन की जरूरत थी. उसने वह इंजेक्शन राजधानी जयपुर में कई मेडिकल स्टोर पर ढूंढा पर कहीं भी उसे वह इंजेक्शन नहीं मिला. उसके बाद पीड़ित ने उस इंजेक्शन को लेकर ऑनलाइन सर्च करना शुरू किया तो एक जगह उस इंजेक्शन को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट डालने को कहा गया. पीड़ित ने जैसे ही इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाली, उसके कुछ समय बाद ही एक नंबर से पीड़ित के पास फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए पहले 10 हजार रुपए एडवांस देने के लिए कहा और फिर बाद में पूरे 95 हजार रुपए ट्रांसफर करने पर ही इंजेक्शन भेजने की बात कही.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी
ठग ने सतीश बेरी को यह कहकर आश्वस्त किया कि दवाई कंपनी से मंगवानी पड़ेगी, इसलिए एक साथ पूरा पेमेंट लेना जरूरी है. ऐसे में ठग की बातों में आकर पीड़ित ने ने बताए गए मोबाइल नंबर पर 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. राशि ट्रांसफर करने के बाद पीड़ित इस बात को लेकर निश्चिंत हो गया कि जल्द ही इंजेक्शन उसे मिल जाएगा और फिर उसकी मां का इलाज हो सकेगा. वहीं इंजेक्शन के अभाव में पीड़ित की मां की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और जब पीड़ित ने इंजेक्शन के बारे में पूछने के लिए उस नंबर पर फोन किया तो वह नंबर बंद आया.
इंजेक्शन नहीं मिलने पर पीड़ित की मां की मौत हो गई और फिर उसके बाद पीड़ित ने मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ठग का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.