ETV Bharat / city

Education Institute Fraud In Jaipur: नामी इंस्टिट्यूट के नाम का इस्तेमाल कर खोल डाला फर्जी इंस्टिट्यूट, अब हुआ मामला दर्ज - एलन ट्रेडमार्क कर गलत इस्तेमाल

इंस्टिट्यूट के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर कोई शख्स एसबीआई, वैद्य जी का चौराहा स्थित निवारू रोड में फर्जी सेंटर (Education Institute Fraud In Jaipur) संचालित कर रहा है. नामी कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि ने करधनी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया जिसमें Original संस्थान के ट्रेडमार्क को गैरकानूनी तरीके से प्रयोग में लाने का भी जिक्र है.

Education Institute Fraud In Jaipur
नामी इंस्टिट्यूट के नाम का इस्तेमाल कर खोल डाला फर्जी इंस्टिट्यूट
author img

By

Published : May 27, 2022, 10:03 AM IST

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक नामी इंस्टिट्यूट के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल (Fraud on Allen Institute Name In Jaipur) कर हूबहू फर्जी इंस्टिट्यूट खोलकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस फर्जीवाड़े को लेकर एलन इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि ने करधनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. करधनी थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने इसकी तस्दीक की. उन्होंने बताया कि एलन करियर इंस्टीट्यूट में छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है.

एलन का गलत तरीके से इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति ने एसबीआई, वैद्य जी का चौराहा (निवारू रोड जयपुर) में फर्जी सेंटर खोल रखा है. आरोप है कि इससे विद्यार्थी गुमराह होकर फर्जी सेंटर को एलन समझकर उसमें एडमिशन ले रहे हैं. यही नहीं विद्यार्थियों से धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी ने जो विज्ञापन जारी किया है, वो भी हूबहू एलन करियर इंस्टीट्यूट के विज्ञापनों की तरह है. विद्यार्थियों को उसी तरह की यूनीफॉर्म भी दी जा रही है और फर्जी संस्थान में एलन के नाम से रसीदें काटी जा रही है.

आरोपी एलन के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का इस्तेमाल (Misuse Of Allen Trademark), फर्जी ब्राउशर व स्टडी मटेरियल में कर विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहा है. एलन करियर इंस्टीट्यूट के नाम पर ये गिरोह फर्जी सेंटर संचालित कर रहा है. जिसे लेकर जेएलएन मार्ग स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि ने इस्तगासे के माध्यम से करधनी थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 406, 464, 468, 471, 472, 473 व 103, 104 ट्रेडमार्क एक्ट 1999 में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी एवं ट्रेडमार्क एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- Jaipur: 50 साल की महिला डेटिंग एप से गई ठगी!

पहले भी की शिकायत लेकिन पुलिस ने नहीं दिया ध्यान: फर्जी इंस्टिट्यूट का संचालन किए जाने को लेकर एलन इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि ने पहले भी करधनी थाने में इसकी शिकायत दी थी लेकिन उस शिकायत पर पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. इसके बाद 9 अप्रैल को भी पुलिस थाना करधनी व पुलिस उपायुक्त पश्चिम को भी लिखित में शिकायत प्रस्तुत की गई लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. इसके बाद परिवादी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद अब जाकर करधनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक नामी इंस्टिट्यूट के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल (Fraud on Allen Institute Name In Jaipur) कर हूबहू फर्जी इंस्टिट्यूट खोलकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस फर्जीवाड़े को लेकर एलन इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि ने करधनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. करधनी थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने इसकी तस्दीक की. उन्होंने बताया कि एलन करियर इंस्टीट्यूट में छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है.

एलन का गलत तरीके से इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति ने एसबीआई, वैद्य जी का चौराहा (निवारू रोड जयपुर) में फर्जी सेंटर खोल रखा है. आरोप है कि इससे विद्यार्थी गुमराह होकर फर्जी सेंटर को एलन समझकर उसमें एडमिशन ले रहे हैं. यही नहीं विद्यार्थियों से धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी ने जो विज्ञापन जारी किया है, वो भी हूबहू एलन करियर इंस्टीट्यूट के विज्ञापनों की तरह है. विद्यार्थियों को उसी तरह की यूनीफॉर्म भी दी जा रही है और फर्जी संस्थान में एलन के नाम से रसीदें काटी जा रही है.

आरोपी एलन के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का इस्तेमाल (Misuse Of Allen Trademark), फर्जी ब्राउशर व स्टडी मटेरियल में कर विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहा है. एलन करियर इंस्टीट्यूट के नाम पर ये गिरोह फर्जी सेंटर संचालित कर रहा है. जिसे लेकर जेएलएन मार्ग स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि ने इस्तगासे के माध्यम से करधनी थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 406, 464, 468, 471, 472, 473 व 103, 104 ट्रेडमार्क एक्ट 1999 में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी एवं ट्रेडमार्क एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- Jaipur: 50 साल की महिला डेटिंग एप से गई ठगी!

पहले भी की शिकायत लेकिन पुलिस ने नहीं दिया ध्यान: फर्जी इंस्टिट्यूट का संचालन किए जाने को लेकर एलन इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि ने पहले भी करधनी थाने में इसकी शिकायत दी थी लेकिन उस शिकायत पर पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. इसके बाद 9 अप्रैल को भी पुलिस थाना करधनी व पुलिस उपायुक्त पश्चिम को भी लिखित में शिकायत प्रस्तुत की गई लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. इसके बाद परिवादी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद अब जाकर करधनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.