जयपुर. राजधानी में साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन देने का झांसा देकर 7.13 लाख रुपए ठगा है. इस संबंध में पीड़ित अशोक पारीक ने विशेष अपराध साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है, पीड़ित ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए के लोन के लिए आवेदन किया. आवेदन करने के कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को बजाज फाइनेंस लिमिटेड का अधिकारी बताते हुए लोन देने की बात कही. साथ ही 10 लाख रुपए से अधिक की राशि का लोन देने का झांसा देकर सिक्योरिटी मनी और अन्य चार्ज बताकर पीड़ित को अलग-अलग बारी में राशि जमा कराने को कहा.
यह भी पढ़ें: सावधान! SIM KYC अपडेट करने के नाम पर महिला से 99 हजार रुपए से अधिक की ठगी
इस पर पीड़ित ने 7.13 लाख रुपए ठग के कहने पर जमा करवा दिए. इसके बाद ठग ने पीड़ित थे 2.50 लाख रुपए की और मांग की, जिस पर शक होने पर पीड़ित ने जब बजाज फाइनेंस लिमिटेड के हेड ऑफिस में फोनकर जानकारी ली तो पता चला कि ऐसा कोई भी लोन बजाज फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से नहीं दिया जा रहा है. उसके बाद पीड़ित ने विशेष अपराध साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच करना शुरू कर दिया है और ट्रांजेक्शन डिटेल व फोन नंबर के आधार पर पुलिस ठग का सुराग लगाने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर साइबर ठग बना रहे शिकार, जानें बचने के तरीके
कोरोना मरीज के परिजन से रुपए लूटकर भागे बदमाश
राजधानी के एसएमएस अस्पताल के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने कोरोना मरीज के परिजन से रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, करौली निवासी मुकेश 16 हजार रुपए एसएमएस अस्पताल के सामने स्थित दवाई की दुकान के संचालक को देने जा रहा था. तभी बाइक पर आए 2 बदमाशों ने झपट्टा मारकर मुकेश के हाथ से 16 हजार रुपए लूट लिए.
यह भी पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना में सस्ता कछुवा खरीदकर महंगे दामों में बेचने के बहाने लाखों की ठगी, 1 गिरफ्तार
मुकेश के परिवार का एक सदस्य कोरोना संक्रमित है, जिसका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. लूट की वारदात के बाद मुकेश ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी. फिलहाल, पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.