ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 4 गिरफ्तार - Jaipur Crime News

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गलता गेट थाना पुलिस ने मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग की मुखिया एक महिला है, जो शादी के नाम पर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देती थी. इस मामले में फरार हुई दुल्हन की पुलिस तलाश कर रही है.

Fraud marriage gang arrested,  Jaipur Crime News
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:21 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुख्य सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह की सरगना एक महिला है. पुलिस ने मामले में जयसिंह पुरा खोर के रोहित नगर निवासी शोभारानी, गलता गेट के बदनपुरा निवासी राहुल खंडेलवाल, जयसिंहपुरा खोर की पंचवटी कॉलोनी निवासी नोरतमल जैन और जयसिंहपुरा खोर की पंचवटी कॉलोनी निवासी रवि खंडेलवाल को गिरफ्तार किया.

महिला समेत चार गिरफ्तार

इसके साथ ही दुल्हन नेहा की तलाश भी जारी है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक 25 फरवरी को पीड़िता सुनीता खंडेलवाल ने गलता गेट थाने में मामला दर्ज करवाया था कि शोभारानी सोलंकी जयसिंहपुरा खोर निवासी ने बाहर की लड़कियों से संपर्क कर नेहा नाम की लड़की से मेरे भाई अशोक की शादी करवा दी और शादी के नाम पर एक लाख रुपये लेकर शादी होने के बाद दुल्हन को फरार करवा दिया.

पढ़ें- पाली में पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह, गैंग में पुलिस कांस्टेबल भी शामिल

शोभारानी के साथ उसके गिरोह में रवि खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, नोरतमल जैन भी शामिल थे. नेहा महाराष्ट्र की रहने वाली थी. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुरेश चंद्र जांगिड़ के निर्देशन में एसएचओ गलता गेट धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए. मुख्य आरोपी शोभारानी राजस्थान से बाहर यूपी में रहने लग गई थी और मोबाइल का प्रयोग भी नहीं कर रही थी, ना ही अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर रही थी. शोभारानी किसी प्रकार के तकनीक का प्रयोग नहीं कर रही थी. जिस पर पुलिस की टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपी शोभारानी और उसके सहयोगी आरोपी रवि खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल और नोरतमल जैन को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी दुल्हन नेहा की तलाश जारी है.

पढ़ें- धौलपुर: महिला पर दुष्कर्म के नीयत से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वारदात करने का तरीका

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि ठगी में सक्रिय लड़कियों से आरोपी शोभारानी संपर्क रखती है. जिनकी परिजन बनकर शादी के लिए प्रयासरत लड़कों से संपर्क करती है और फिर मंदिर में वरमाला डाल कर शादी की रस्म करवाती है. शादी के बाद दुल्हन को अपनी योजना के तहत लड़के के साथ उसके घर भेजती है. जहां से अपने घर पर आने जाने की रस्म निभाने की आड़ में लड़की को बुलाकर उसको फरार कर देती है और खुद भी कुछ समय के लिए फरार हो जाती है.

अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. देशी शराब के 180 पव्वे और अवैध देसी शराब के परिवहन में उपयोग ली जा रही मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले में जयसिंहपुरा खोर निवासी आरोपी नवेद को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने एक स्थाई वारंटी प्रकाश चौधरी को भी गिरफ्तार किया है, जो कि काफी समय से फरार चल रहा था.

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुख्य सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह की सरगना एक महिला है. पुलिस ने मामले में जयसिंह पुरा खोर के रोहित नगर निवासी शोभारानी, गलता गेट के बदनपुरा निवासी राहुल खंडेलवाल, जयसिंहपुरा खोर की पंचवटी कॉलोनी निवासी नोरतमल जैन और जयसिंहपुरा खोर की पंचवटी कॉलोनी निवासी रवि खंडेलवाल को गिरफ्तार किया.

महिला समेत चार गिरफ्तार

इसके साथ ही दुल्हन नेहा की तलाश भी जारी है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक 25 फरवरी को पीड़िता सुनीता खंडेलवाल ने गलता गेट थाने में मामला दर्ज करवाया था कि शोभारानी सोलंकी जयसिंहपुरा खोर निवासी ने बाहर की लड़कियों से संपर्क कर नेहा नाम की लड़की से मेरे भाई अशोक की शादी करवा दी और शादी के नाम पर एक लाख रुपये लेकर शादी होने के बाद दुल्हन को फरार करवा दिया.

पढ़ें- पाली में पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह, गैंग में पुलिस कांस्टेबल भी शामिल

शोभारानी के साथ उसके गिरोह में रवि खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, नोरतमल जैन भी शामिल थे. नेहा महाराष्ट्र की रहने वाली थी. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुरेश चंद्र जांगिड़ के निर्देशन में एसएचओ गलता गेट धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए. मुख्य आरोपी शोभारानी राजस्थान से बाहर यूपी में रहने लग गई थी और मोबाइल का प्रयोग भी नहीं कर रही थी, ना ही अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर रही थी. शोभारानी किसी प्रकार के तकनीक का प्रयोग नहीं कर रही थी. जिस पर पुलिस की टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपी शोभारानी और उसके सहयोगी आरोपी रवि खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल और नोरतमल जैन को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी दुल्हन नेहा की तलाश जारी है.

पढ़ें- धौलपुर: महिला पर दुष्कर्म के नीयत से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वारदात करने का तरीका

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि ठगी में सक्रिय लड़कियों से आरोपी शोभारानी संपर्क रखती है. जिनकी परिजन बनकर शादी के लिए प्रयासरत लड़कों से संपर्क करती है और फिर मंदिर में वरमाला डाल कर शादी की रस्म करवाती है. शादी के बाद दुल्हन को अपनी योजना के तहत लड़के के साथ उसके घर भेजती है. जहां से अपने घर पर आने जाने की रस्म निभाने की आड़ में लड़की को बुलाकर उसको फरार कर देती है और खुद भी कुछ समय के लिए फरार हो जाती है.

अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. देशी शराब के 180 पव्वे और अवैध देसी शराब के परिवहन में उपयोग ली जा रही मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले में जयसिंहपुरा खोर निवासी आरोपी नवेद को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने एक स्थाई वारंटी प्रकाश चौधरी को भी गिरफ्तार किया है, जो कि काफी समय से फरार चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.