जयपुर. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजधानी में धोखाधड़ी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. ऐसा ही एक मामला जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां ठगों ने एक बुजुर्ग को निशाना बनाया है. शिकायत में पीड़ित ने इस बात का जिक्र किया है कि वह गुरुवार सुबह खातीपुरा चौराहे के पास एसबीआई बैंक के एटीएम से कैश निकालने गए.
इस दौरान एटीएम से कैश नहीं निकला और ट्रांजैक्शन एरर का मैसेज एटीएम की स्क्रीन पर शो हुआ. जिस पर एटीएम केबिन के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने मदद करने का झांसा देकर राजेश कुमार गुप्ता से उनका एटीएम कार्ड लिया और मशीन में स्वैप कर फिर से राजेश को पिन डालने के लिए कहा. इस बार पिन डालने पर कैश का ट्रांजैक्शन हो गया और राजेश ने खाते से 9500 रुपये निकाल लिए और वापस अपने घर आ गए.
पढ़ें : पोकरणः लोने देने के नाम पर हुई थी 90 लाख रुपए की ठगी, सूरत से हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार शाम को राजेश के मोबाइल पर 7:40 से 8 के बीच में एटीएम कार्ड के जरिए 5 ट्रांजैक्शन कर कुल 1 लाख 5 हजार रुपये खाते से निकाले जाने के मैसेज प्राप्त हुए. एटीएम कार्ड के जरिए दिल्ली और अलवर एमआईए स्थित विभिन्न एटीएम से अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर यह राशि बदमाश ने राजेश के खाते से निकाली. खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने के बाद जब राजेश ने अपना एटीएम कार्ड संभाला तो वह किसी अन्य व्यक्ति का पाया गया.
जिस पर राजेश ने तुरंत बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर आया और साथ ही पुलिस को ठगी के बारे में जानकारी दी. खातीपुरा चौराहे पर स्थित एटीएम से कैश निकालने के दौरान बदमाश ने मदद का झांसा देकर राजेश का एटीएम कार्ड बदला और ठगी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.